Muzaffarpur 18 January : अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, बीएचयू में व्याख्यान एवं शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे डॉ उमेश कुमार श्रीवास्तव –
बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के ख्याति प्राप्त गणितज्ञ, राष्ट्रीय स्तर के डीएससी अवॉर्डी, एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के एशियाई शोध गौरव अवार्ड एवं ग्लोबल इमेज ऑफ रिसर्च अवॉर्ड से नवाजे गए डॉ उमेश कुमार श्रीवास्तव को अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में (03 फरवरी से 5 फरवरी 2023) में भाग लेने के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय बीएचयू द्वारा आमंत्रित किया गया है। उक्त सेमिनार में डॉ श्रीवास्तव के द्वारा “ए न्यू करैक्टराइजेशन ऑफ लीनियर ऑपरेटर्स एंड इट्स स्टेबिलिटी”पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे एवं व्याख्यान देंगे।
हमारे युवा, देश के भविष्य हैं -स्वामी भवात्मानंद – GoltooNews https://t.co/50GazO6Ai8 #muzffarpur #goltoo pic.twitter.com/Es4dGr5Ogi
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 17, 2023
उक्त सेमिनार में डॉ श्रीवास्तव के निर्देशन में देश- विदेश के एक दर्जन गणितज्ञों के द्वारा भी शोध पत्र प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें त्रिभुवन विश्वविद्यालय नेपाल के प्रोफेसर विनोद प्रसाद, डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय के प्रो खुशबू भारती, प्रो यशवंत कुमार सिंह, बोडोलैंड विश्वविद्यालय कोकराझार असम के प्रो सत्यरंजन प्रधानी, तथा बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के प्रो शहाबुद्दीन, प्रो अभिषेक कुमार, प्रो प्रमोद पांडे आदि प्रमुख हैं।
L.N.T. College Muzaffarpur Indoor Games एलएनटी कॉलेज मुजफ्फरपुर में इंडोर गेम्स का आयोजन – GoltooNews https://t.co/rXRq1lhG58 #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 18, 2023
#bhu #internationalseminar #biharuniversity #Muzaffarpur