Dhanbad 28 January : शनिवार को धनबाद के बैंकमोड़ स्थित हाजरा अस्पताल में बड़ा हादसा हुआ. अस्पताल में आग लगने से दो डॉक्टर विकास हाजरा और प्रेमा हाजरा समेत 6 लोगों की जान गई, धनबाद प्रशासन ने चार लोगों के मौत की पुष्टि की है. अस्पताल में आग पर काबू पाने के लिए दमकल दो गाड़ियां लगी 9 लोग बचाए गए।
Plane Crash : भारतीय वायुसेना का सुखोई और मिराज लड़ाकू विमान हवा में टकराए – GoltooNews https://t.co/JVI8sIReYz #planecrash #planecrashvideo #Sukhoi30 #miraj2000
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 28, 2023
#fire #dhanbad #jharkhand

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।