Muzaffarpur 28 December : वैशाली जिले के गोरौल के समीप गोढ़िया में दो लोगो को गोली मारी गई है.दोनों को इलाज के लिए हाजीपुर रेफर किया गया है. दोनों लोग पिता और पुत्र बताये जा रहे हैं. गोरौल के समीप माधोपुर नगर पंचायत और मुजफ्फरपुर नगर निगम में आज चुनाव भी संम्पन्न हुआ है. अटकलें लगाई जा रही थी गोली मारने के कारणों का .
Muzaffarpur Nagar Nigam Election 2022 Update : मेयर में कौन और डिप्टी मेयर में कौन? – GoltooNews https://t.co/wRGY9pzdEW #Muzaffarpur pic.twitter.com/HFsXyzI38S
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 28, 2022
#Goraul #Muzaffarpur

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।