36th Bihar Cross Country Athletics 2025–26 के लिए मुजफ्फरपुर जिला टीम का चयन परीक्षण 28 दिसंबर को

36th Bihar Cross Country Athletics 2025–26 के लिए मुजफ्फरपुर जिला टीम का चयन परीक्षण 28 दिसंबर को 36th Bihar Cross Country Athletics 2025–26 के लिए मुजफ्फरपुर जिला टीम का चयन परीक्षण 28 दिसंबर को
Advertisements

Muzaffarpur 27 December: 36th Bihar Cross Country Athletics चैंपियनशिप 2025–26 में भाग लेने के लिए मुजफ्फरपुर जिला टीम का चयन परीक्षण 28 दिसंबर 2025 को दोपहर 3 बजे से लंगट सिंह कॉलेज खेल मैदान में आयोजित होगा।

36th Bihar Cross Country Athletics

मुजफ्फरपुर जिला एथलेटिक्स संघ के जिला अध्यक्ष श्री राम प्रमोद राम ने जानकारी दी कि 36वीं बिहार राज्य क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025–26 में भाग लेने हेतु मुजफ्फरपुर जिला टीम का चयन परीक्षण 28 दिसंबर 2025 को लंगट सिंह कॉलेज खेल मैदान, मुजफ्फरपुर में आयोजित किया जाएगा। यह चयन परीक्षण दोपहर 3:00 बजे से प्रारंभ होगा।

36th Bihar Cross Country Athletics 2025–26 के लिए मुजफ्फरपुर जिला टीम का चयन परीक्षण 28 दिसंबर को
36th Bihar Cross Country Athletics 2025–26 के लिए मुजफ्फरपुर जिला टीम का चयन परीक्षण 28 दिसंबर को

इस चयन परीक्षण के माध्यम से अंडर–16, अंडर–18, अंडर–20 एवं सीनियर (मेंस एवं विमेंस) वर्ग में बालक एवं बालिकाओं का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 36वीं बिहार राज्य क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025–26 में मुजफ्फरपुर जिला टीम के रूप में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

संघ के सचिव श्री मृत्यंजय कुमार सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन एवं पात्रता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने सभी इच्छुक एवं पात्र खिलाड़ियों से अनुरोध किया है कि वे चयन परीक्षण में भाग लेने हेतु अपना वैध पहचान पत्र एवं जन्मतिथि प्रमाणित करने वाला दस्तावेज़ (आधार कार्ड / जन्म प्रमाण पत्र), AFI ID कार्ड तथा आवश्यक खेल किट के साथ समय पर उपस्थित हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *