Muzaffarpur 28 December : 36th Bihar Cross Country Athletics बिहार राज्य क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025–26 के लिए मुजफ्फरपुर में चयन परीक्षण संपन्न, 57 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों में लिया भाग।
Bihar Cross Country Athletics चयन परीक्षण
36वीं बिहार राज्य क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025–26 के लिए मुजफ्फरपुर जिला टीम के चयन हेतु आयोजित चयन परीक्षण आज लंगट सिंह कॉलेज खेल मैदान, मुजफ्फरपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस चयन परीक्षण में कुल 57 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनका ट्रायल विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित किया गया।

चयन परीक्षण के दौरान खिलाड़ियों का ट्रायल सीनियर, अंडर–20, अंडर–18 एवं अंडर–16 वर्गों में निर्धारित दूरी पर लिया गया। सीनियर वर्ग में पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों का 10–10 किलोमीटर का ट्रायल हुआ। अंडर–20 वर्ग में बालकों के लिए 8 किलोमीटर तथा बालिकाओं के लिए 6 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई। वहीं अंडर–18 वर्ग में बालकों का 6 किलोमीटर और बालिकाओं का 4 किलोमीटर का ट्रायल आयोजित किया गया। अंडर–16 वर्ग में बालक एवं बालिका दोनों के लिए 2–2 किलोमीटर की दूरी पर चयन परीक्षण लिया गया।
National Karate Championship 2025 राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2025 में भाग लेने हेतु बिहार की 13 सदस्यीय टीम दिल्ली रवाना हुई। प्रतियोगिता 29–30 दिसंबर को तालकटोरा स्टेडियम में होगी। https://t.co/wTb87KEyPx pic.twitter.com/HWSbxMbrmx
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 28, 2025
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर मुजफ्फरपुर जिला टीम का अंतिम चयन किया जाएगा, जो 36वीं बिहार राज्य क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025–26 में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।