Bihar Open Chess में मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू को तीसरा स्थान

Advertisements

Biharsharif 28 April : Bihar Open Chess बिहार स्टेट ओपेन शतरंज में मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है .

Bihar Open Chess में मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू

अखिल बिहार शतरंज संघ, पटना से मान्यता प्राप्त नालंदा शतरंज अकादमी के द्वारा बिहार शरीफ के कारगिल चौक स्थित होटल ग्रैंड आरआर में दो दिवसीय बिहार स्टेट ओपेन शतरंज प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर के अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी अभिषेक सोनू को तीसरे स्थान की प्राप्ति हुई।

Bihar Open Chess में मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू

प्रतियोगिता का उद्घाटन स्थानीय सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के कोषाध्यक्ष सह अखिल बिहार शतरंज संघ के मानद सचिव श्री धर्मेंद्र कुमार के द्वारा किया गया एवं पुरस्कार वितरण समारोह जिला परिषद सदस्य श्रीमती नविता सिन्हा के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में आधा दर्जन से ऊपर जिलों के 108 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

Bihar Open Chess में मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू

प्रतियोगिता कुल 7 चक्रों में आयोजित की गई जिसमें अभिषेक सोनू ने कुल 6 जीत के साथ 6 अंक अर्जित किए। 1 बाजी हारने के कारण तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। अभिषेक सोनू ने प्रतियोगिता में छपड़ा के मो• जैफ हुसैन, जमुई के हर्षित राज, नालंदा के चंद्र शेखर, बिहारशरीफ के अजय कुमार, आयुष कुमार एवं आर्यन राज को हराया जबकि बेगूसराय के अनिकेत रंजन से हार का सामना करना पड़ा।

अभिषेक सोनू के द्वारा लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन से गुरुकुल शतरंज अकादमी एवं शतरंज प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top