Headlines

Bihar Para Yogasan Team राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए दिल्ली रवाना

Bihar Para Yogasan Team राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए Bihar Para Yogasan Team राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए
Advertisements

Muzaffarpur 25 September : Bihar Para Yogasan Team राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना.

Bihar Para Yogasan Team राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए

आज दिनांक 25 सितम्बर 2025 को बागेश्वरी मूक बधिर आवासीय विद्यालय, मुजफ्फरपुर में बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रथम National Para Yogasan खेल प्रतियोगिता हेतु बिहार राज्य पैरा योगासन टीम का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कैंप आज संपन्न हुआ। डिस्ट्रिक योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, मुजफ्फरपुर एवं पैरा गेम्स एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरपुर के सचिव कुमार आदित्य ने बताया कि बिहार के पैरा एथलीट मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग, नई दिल्ली में आयोजित होने वाली प्रथम राष्ट्रीय पैरा योगासन चैंपियनशिप 2025 में भाग लेने हेतु आज वैशाली एक्सप्रेस से रवाना हुई। यह प्रतियोगिता 26 से 28 सितम्बर 2025 तक आयोजित की जाएगी।

Bihar Para Yogasan Team राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए
Para Games 2025 स्टेट पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में मुजफ्फरपुर का दबदबा

बिहार टीम के सदस्य –

  1. अस्थि दिव्यांग (50 से 70 प्रतिशत) – महिला – कुमारी रश्मि,
    पुरुष – कंचन कुमार,
  2. डेफ एवं म्यूट दिव्यांग (50% से अधिक)- बालिका – नंदनी कुमारी, कविता कुमारी,
    प्रशिक्षक – कुमार आदित्य (पुरुष),
    शताक्षी सोनी (महिला)
    टीम प्रबंधक – संजय कुमार।

इससे पूर्व टीम को डॉ. सचिदानंद विचार मंच के महामंत्री अजीत कुमार, अध्यक्ष के.के. सिन्हा एवं कोषाध्यक्ष संदीप कुमार द्वारा कीट प्रदान किया गया।
मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रधान राजू कुमार, शिक्षिका मालती देवी, नीतू कुमारी, गुंजन रानी, कोशिकी सिंह आदि ने टीम को शुभकामनाएं सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *