Muzaffarpur 25 September : Bihar Para Yogasan Team राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना.
Bihar Para Yogasan Team राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए
आज दिनांक 25 सितम्बर 2025 को बागेश्वरी मूक बधिर आवासीय विद्यालय, मुजफ्फरपुर में बिहार योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रथम National Para Yogasan खेल प्रतियोगिता हेतु बिहार राज्य पैरा योगासन टीम का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कैंप आज संपन्न हुआ। डिस्ट्रिक योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, मुजफ्फरपुर एवं पैरा गेम्स एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरपुर के सचिव कुमार आदित्य ने बताया कि बिहार के पैरा एथलीट मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग, नई दिल्ली में आयोजित होने वाली प्रथम राष्ट्रीय पैरा योगासन चैंपियनशिप 2025 में भाग लेने हेतु आज वैशाली एक्सप्रेस से रवाना हुई। यह प्रतियोगिता 26 से 28 सितम्बर 2025 तक आयोजित की जाएगी।

बिहार टीम के सदस्य –
- अस्थि दिव्यांग (50 से 70 प्रतिशत) – महिला – कुमारी रश्मि,
पुरुष – कंचन कुमार, - डेफ एवं म्यूट दिव्यांग (50% से अधिक)- बालिका – नंदनी कुमारी, कविता कुमारी,
प्रशिक्षक – कुमार आदित्य (पुरुष),
शताक्षी सोनी (महिला)
टीम प्रबंधक – संजय कुमार।
Muzaffarpur Boys Football League मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकैडमी https://t.co/weKUSbpuXl pic.twitter.com/WFToXB5zln
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 25, 2025
इससे पूर्व टीम को डॉ. सचिदानंद विचार मंच के महामंत्री अजीत कुमार, अध्यक्ष के.के. सिन्हा एवं कोषाध्यक्ष संदीप कुमार द्वारा कीट प्रदान किया गया।
मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रधान राजू कुमार, शिक्षिका मालती देवी, नीतू कुमारी, गुंजन रानी, कोशिकी सिंह आदि ने टीम को शुभकामनाएं सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।