Skip to content

Bihar School Badminton बालिका प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर जीती ओवरऑल का खिताब

October 25, 2024
Bihar School Badminton
Advertisements

Muzaffarpur 25 October : Bihar School Badminton राजस्तरीय विद्यालय बैडमिंटन बालिका प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर जीती ओवरऑल का खिताब.

Bihar School Badminton


खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं मुजफ्फरपुर प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 22 से 25 अक्टूबर तक स्थानीय सिकंदरपुर स्थित इंडोर स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित राज्यस्तरीय बालिका अंडर 14,17,19 बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर 14,17 और 19 के सिंगल्स और डबल्स के फाइनल मुकाबले के परिणाम के आधार पर मुजफ्फरपुर को ओवरऑल विजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ वहीं खगड़िया की टीम उपविजेता बनी।

Bihar School Badminton बालिका प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर जीती ओवरऑल का खिताब
Bihar School Badminton बालिका प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर जीती ओवरऑल का खिताब


मैच समाप्ति के उपरांत सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि टाउन एएसपी भानु प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सतप्रिये के द्वारा सभी विजेता और विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किए गया।
आज का पहला फाइनल मुकाबला अंडर 14 बालिका वर्ग के सिंगल्स में खगड़िया की परिणीता रणधीर ने मुजफ्फरपुर के अनिका सिंह को 21– 18, 17–21, 21– 12 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।


वहीं अंडर 14 गर्ल्स डबल्स सहरसा की परिधि और सौम्या ने मुजफ्फरपुर की शांभवी शर्मा और आराध्या कौशिक को 21–17 ,21– 17 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
वहीं अंडर 17 गर्ल्स सिगल्स के फाइनल मुकाबले में खगड़िया की तनिष्का रणधीर ने गया की सिद्धि गुप्ता को 21–8 ,21 –5 से पराजित कर विजेता बनी।
वहीं अंडर 17 गर्ल्स डबल्स फाइनल में मुजफ्फरपुर की मुस्कान साहनी और संतोष मदहोशियां ने मुजफ्फरपुर की नाजिया बानो और इशिता शर्मा को 19–21 ,21 –19 ,21– 17 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।


अंडर 19 गर्ल्स सिंगल्स फाइनल के मुकाबले में खगड़िया की जेसिका रानी ने समस्तीपुर की अंशिका आर्य को 21– 16 ,17 –21 ,21–14 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया, वहीं अंडर 19-के डबल्स मे समस्तीपुर की अनुष्का आर्या और नायसा चंदेल की जोड़ी ने पटना के रोशनी कुमारी और स्वाति की जोड़ी को 21-15,21-15 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।


मंच संचालन शारीरिक शिक्षक करुणेश कुमार के द्वारा किया गया,वहीं स्वागत संबोधन जिला खेल प्राधिकारी मिथिलेश कुमार ने की। मौके पर समरेश कुमार रामकुमार राय शर्मा,मुकेश कुमार, लाल बाबू सिंह,अवधेश कुमार,अजय कुमार ठाकुर,अमरेश कुमार, कुंदन राज,अंकुश कुमार मौजूद रहे।