Muzaffarpur 8 September : मुजफ्फरपुर में होने वाले बिहार राज्य सब-जूनियर शतरंज प्रतियोगिता कि तैयारी पूरी कर ली गई है.आज दिनांक 08 सितंबर, 2022 को स्थानीय माड़ीपूर, मुजफ्फरपुर स्थित “होटल श्री इंटरनेशनल” के सभागार मे मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित बिहार राज्य सब-जूनियर (ओपेन & बालिका) शतरंज प्रतियोगिता 2022 के आयोजन समिति का बैठक का आयोजन किया गया। ऊक्त आयोजन के विभिन्न वर्ग में अभी तक कुल 65 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेने कि पुष्टि कि है। प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र का कार्यक्रम कल दिन मे 2 बजे किया जाएगा।
सेलिब्रिटी हैं तो क्या हुआ? Folk Singer Maithili Thakur के साथ Indigo Staff का दुर्व्यवहार – GoltooNews https://t.co/zsTpuCaJ8w #maithilithakur #madhubani #maithili #Indigo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 8, 2022

Muzaffarpur News : तरंग मेधा उत्सव 2022 का आयोजन प्रखंड स्तर पर – GoltooNews https://t.co/FZn4z8x5pp #Muzaffarpur #tarangmedhautsaw
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 8, 2022
सभी प्रतिभागियों के ठहरने और खेलने के उक्त होटल मे ही ए0 सी0 सभागार और रूम की व्यवस्था कि गई है। उक्त बात कि जानकारी आयोजन सचिव, कुमार अभिमन्यु ने दिया साथ बैठक मे मुख्य रूप से संघ अध्यक्ष डाक्टर विमोहन कुमार, आयोजन अध्यक्ष, संजय कुमार श्रीवास्तव, राजीव रंजन, हिमांशु कुमार, रविशंकर कुमार, रवि वर्मा, अजय कुमार, पंकज कुमार, मनीष कुमार, प्रशांत कुमार, विकास कुमार, संजीव कुमार सहित दर्जनभर से ज्यादा आयोजन समिति और संघ कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।
#chess #mdca #muzaffarpur

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।