Headlines

Bihar State Sub Junior Chess Competition in Muzaffarpur

Advertisements

Muzaffarpur 8 September : मुजफ्फरपुर में होने वाले बिहार राज्य सब-जूनियर शतरंज प्रतियोगिता कि तैयारी पूरी कर ली गई है.आज दिनांक 08 सितंबर, 2022 को स्थानीय माड़ीपूर, मुजफ्फरपुर स्थित “होटल श्री इंटरनेशनल” के सभागार मे मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित बिहार राज्य सब-जूनियर (ओपेन & बालिका) शतरंज प्रतियोगिता 2022 के आयोजन समिति का बैठक का आयोजन किया गया। ऊक्त आयोजन के विभिन्न वर्ग में अभी तक कुल 65 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेने कि पुष्टि कि है। प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र का कार्यक्रम कल दिन मे 2 बजे किया जाएगा।

सभी प्रतिभागियों के ठहरने और खेलने के उक्त होटल मे ही ए0 सी0 सभागार और रूम की व्यवस्था कि गई है। उक्त बात कि जानकारी आयोजन सचिव, कुमार अभिमन्यु ने दिया साथ बैठक मे मुख्य रूप से संघ अध्यक्ष डाक्टर विमोहन कुमार, आयोजन अध्यक्ष, संजय कुमार श्रीवास्तव, राजीव रंजन, हिमांशु कुमार, रविशंकर कुमार, रवि वर्मा, अजय कुमार, पंकज कुमार, मनीष कुमार, प्रशांत कुमार, विकास कुमार, संजीव कुमार सहित दर्जनभर से ज्यादा आयोजन समिति और संघ कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।

#chess #mdca #muzaffarpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *