Bihar State U-11 Girls Chess Championship स्टेट अंडर 11 गर्ल्स चैस चैंपियनशिप की विजेता बनी सारण की मोहिनी

Advertisements

Siwan 1 June : Bihar State U-11 Girls Chess Championship बिहार शतरंज संघ की ओर से बिहार स्टेट अंडर 11 गर्ल्स चैस चैंपियनशिप का आयोजन सिवान में हुआ. स्टेट अंडर 11 गर्ल्स चैस चैंपियनशिप में सारण की मोहिनी ने जीत दर्ज की और अपने जिले का नाम भी रोशन किया.


स्टेट अंडर 11 गर्ल्स चैस चैंपियनशिप में मोहिनी ने 4.5 अंक हासिल किया और जीता किताब इस जीत के साथ बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी राष्ट्रीय अंडर 11 चेस चैंपियनशिप में मोहिनी के पिता दिल्ली में शतरंज के कोच अमरेंद्र कुमार और सुचित्रा पंडित की बेटी है जो छपरा के मासूमगंज के रहने वाले हैं.


जिला शतरंज संघ के पदाधिकारी और खिलाड़ियों ने मोहिनी को इस जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी और मोहिनी के अच्छे और सुनहरे भविष्य की कामना भी की. स्टेट अंडर 11 गर्ल्स चैस चैंपियनशिप की विजेता बनी सारण की मोहिनी ने कहा कि उनके माता-पिता ने हमेशा से शतरंज खेलने के लिए प्रेरित किया है.

#Chess-championship #Saran #siwannews

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top