Siwan 1 June : Bihar State U-11 Girls Chess Championship बिहार शतरंज संघ की ओर से बिहार स्टेट अंडर 11 गर्ल्स चैस चैंपियनशिप का आयोजन सिवान में हुआ. स्टेट अंडर 11 गर्ल्स चैस चैंपियनशिप में सारण की मोहिनी ने जीत दर्ज की और अपने जिले का नाम भी रोशन किया.
स्टेट अंडर 11 गर्ल्स चैस चैंपियनशिप में मोहिनी ने 4.5 अंक हासिल किया और जीता किताब इस जीत के साथ बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी राष्ट्रीय अंडर 11 चेस चैंपियनशिप में मोहिनी के पिता दिल्ली में शतरंज के कोच अमरेंद्र कुमार और सुचित्रा पंडित की बेटी है जो छपरा के मासूमगंज के रहने वाले हैं.
Bihar Team in Semi-finals in National Targetball Championship – GoltooNews https://t.co/phmR6MaN02 #targetball #muzaffarpur pic.twitter.com/CmGMh8xBIL
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 28, 2023
जिला शतरंज संघ के पदाधिकारी और खिलाड़ियों ने मोहिनी को इस जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी और मोहिनी के अच्छे और सुनहरे भविष्य की कामना भी की. स्टेट अंडर 11 गर्ल्स चैस चैंपियनशिप की विजेता बनी सारण की मोहिनी ने कहा कि उनके माता-पिता ने हमेशा से शतरंज खेलने के लिए प्रेरित किया है.
#Chess-championship #Saran #siwannews