Bihar University News डॉ संजय कुमार सुमन ने सिंडिकेट सदस्य हेतु भरा नामांकन प्रपत्र

Advertisements

Muzaffarpur 26 March : रामदयालु सिंह महाविद्यालय के इतिहास विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं सीनेट सदस्य डॉ संजय कुमार सुमन ने सिंडिकेट सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया।

  • उन्होंने प्रोफेसर एवं रीडर कैटेगरी में ओबीसी कोटा से एक सीट के लिए कुलसचिव कार्यालय में अपना पर्चा भरा।

Bihar University सीनेट चुनाव में भारी मतों से जीत के बाद सिंडिकेट सदस्य के चुनावी मैदान में डॉ संजय कुमार सुमन

Bihar University News डॉ संजय कुमार सुमन ने सिंडिकेट सदस्य हेतु भरा नामांकन प्रपत्र
  • 25 सितंबर 2024 को सीनेट सदस्य के रूप में प्रथम वरीयता के सर्वाधिक मत प्राप्त कर जीत दर्ज करने वाले डॉ संजय कुमार सुमन अब सिंडिकेट चुनाव में उतरे हैं।
  • शिक्षक संवर्ग में कुल चार सीटों के लिए चुनाव होना है।
Bihar University News डॉ संजय कुमार सुमन ने सिंडिकेट सदस्य हेतु भरा नामांकन प्रपत्र

सिंडिकेट चुनाव: 12 अप्रैल को मतदान, उसी दिन होगा परिणाम घोषित

12 अप्रैल को मतदान और उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा।

सिंडिकेट चुनाव में प्रोफेसर एवं रीडर कैटेगरी में दो सीटें हैं, जिनमें एक सामान्य कोटि व दूसरी ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।

लेक्चरर कैटेगरी में भी दो सीटें हैं, जिनमें एक सामान्य कोटि और एक एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।

नामांकन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2025 है।

नामांकन की स्क्रुटनी 8 अप्रैल को होगी, नामांकन वापसी की तिथि 11 अप्रैल निर्धारित है।

You may also like to read

1.Bihar University मनोविज्ञान विभाग में राष्ट्रीय सेमिनार विषय ” प्लैगरिज्म-फ्रोम सिंपल चेक्स टू एआइ पावर टूल्स “का आयोजन https://goltoo.in/wp/bihar-university-psychology-department-seminar/

2.LS College में पीजी में नव नामांकित छात्रों की कक्षा प्रारंभ https://goltoo.in/wp/ls-college-pg-classes-start/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top