Muzaffarpur 12 July : Bihar University News सेवा नवीनीकरण एवं अन्य समस्याओं को लेकर अतिथि प्राध्यापक संघ की बैठक विश्वविद्यालय अतिथिशाला में हुई।
निर्णय लिया गया:-
1.अतिथि प्राध्यापकों के रिनुअल की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने को लेकर संघ कुलसचिव और कुलपति से वार्ता करेगा। संघ के पदाधिकारियों ने बताया के रिनुअल की प्रक्रिया में लेट हो रहा है इसलिए अतिथि प्राध्यापक इसको लेकर संशय में हैं। रिनुअल की प्रक्रिया 1 जुलाई से ही पूरी हो जानी चाहिए।
2.लगभग 3 माह पूर्व हटाए गए अतिथि प्राध्यापकों का पुनः पदस्थापन नहीं होने से हिंदी के अतिथि प्राध्यापक विपरीत मनोदशा से गुजर रहे हैं। विदित हो कि इस संबंध में दो बार कुलपति और रजिस्ट्रार को आवेदन दिया जा चुका है। मगर इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
Dr. Arjit Putatunda को 6th PEFI National Award.https://t.co/wJs5kHl4Xt#pefi #Goltoo #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 11, 2023

3. संघ के द्वारा जल्द ही 300 से अधिक सभी कॉलेजों के अतिथि प्राध्यापकों का सम्मेलन अगस्त माह में विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा।
मीटिंग में संघ के डॉ ललित किशोर, डॉ राघव कुमार, डॉ मनी भूषण कुमार, डॉ रंजीत कुमार, डॉ अफरोज, डॉ गुंजन, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ नवीन कुमार,डॉ इम्तियाज, डॉ मयंक, डॉ शांतनु सौरभ, डॉ अविनाश झा, डॉ अविनाश कुमार आदि मौजूद थे।
#biharuniversitynews #Biharuniversity #brabu #Muzaffarpur

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।