Muzaffarpur 13 June : Bihar University News हिंदी विषय में हटाए गए अतिथि प्राध्यापकों के मामले को लेकर अतिथि प्राध्यापक संघ ने कुलसचिव से मुलाकात की।
लगभग दो महीने पूर्व कुलपति के आदेश के बाद भी हिंदी के अतिथि प्राध्यापकों का पुनः पोस्टिंग नहीं हो सका। कुलपति के आदेशानुसार रिक्त बच्चे सीटों पर मेरिट और आरक्षण का ध्यान रखते हुए हिंदी के अतिथि प्राध्यापकों को पुनः पोस्टिंग करना था। इसके लिए कमेटी भी बनाई गई। पूर्व कुलसचिव के द्वारा पुनः पोस्टिंग हेतु एक सूची भी जारी की गई थी। उसके बाद अतिथि प्राध्यापकों से आपत्ति भी मांगा गया था। 5 अतिथि प्राध्यापकों ने आपत्ति भी दर्ज कराई थी। तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी अतिथि प्राध्यापकों का मामला उसी तरह अधर में पड़ा है। कुलसचिव डॉ संजय कुमार ने कहा कि कुलपति के आने के बाद इस पर मशविरा कर कोई निर्णय लिया जाएगा।
Muzaffarpur Smart Meter Protest मुजफ्फरपुर में बिजली बिभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में मुजफ्फरपुर बंद रहा असरदार – GoltooNews https://t.co/TJlGKMtmp4 #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 12, 2023
हटाए गए हिंदी के अतिथि प्राध्यापकों का मामला इस बार सिंडिकेट में भी सिंडिकेट सदस्यों ने उठाया था। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
Earthquake News जम्मू कश्मीर समेत उत्तर भारत में भूकंप – GoltooNews https://t.co/WuH0xhSEKL
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) June 13, 2023
कुलसचिव से मिलने वालों में संघ के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर, डॉ मणिभूषण कुमार, डॉ गुंजन कुमार, डॉ रंजीत कुमार, डॉ नवीन कुमार,डॉ विपिन कुमार, डॉ रवि भूषण, डॉ अनुपम, डॉ सोनी, डॉ रश्मि, डॉ रवि,डॉ महेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ अविनाश, आदि मौजूद थे।
#universitynews #muzaffarpur #news