Muzaffarpur 14 May : Bihar University News शिक्षा ही एक ऐसी कुंजी है जिससे हम सभी अपने जीवन व समाज को सुदृढ़ बना सकते हैं । उक्त बातें नवनियुक्त सहायक प्राध्यापक के अभिनंदन सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह पूर्व सदस्य बिहार राज्य विश्वविद्यालय आयोग पटना डां प्रो० विजय कुमार जायसवाल ने रामदयालू के अतरदह स्थित एक निजी विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित शिक्षाविदो के बीच कही। वही उन्होंने कहा कि शिक्षा से मनुष्य अपने आप को निखार सकता है।

शिक्षा वो सीढी है जिससे आप वो ऊंचाई छू लेंगे जहां से आप अपने परिवार व समाज समेत देश दुनिया को बेहतर संदेश दें सकते हैं । वही कार्यक्रम के आयोजक सह भोला सिंह हाई स्कूल के पूर्व प्राचार्य डॉ० विपिन बिहारी ने ऐसे आयोजन कर प्रतिभा का सम्मान ही नहीं समाज में शिक्षा के प्रति एक नया ऊर्जा भरने का काम किया है । प्रतिभागियों में सहायक प्राध्यापक धर्म समाज संस्कृति कांलेज रामबाग में नवनियुक्त डां रवि रंजन एवं महंत दर्शन दास महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक नूतन कुमारी, रामेश्वर सिंह कांलेज में नियुक्त सहायक प्राध्यापक रामदुलार सहनी मुख्य रूप से सामिल है ।

वही जिले के अलग-अलग आधा दर्जन प्रखंडों से आयें शिक्षाविद एवं सेवानिवृत्त प्राध्यापक समेत शिक्षकों को आयोजक मंडल के तरफ से फुल माला पहनाकर अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया । इससे पहले मातृशक्ति के रूप में सामिल लोगों को मातृ दिवस पर शुभकामनाएं दीं ।
Mothers Day Celebration : Swimfit Swimming Academy Muzaffarpur द्वारा मातृत्व दिवस पर विशेष स्विमिंग अवेयरनेस प्रोग्राम – GoltooNews https://t.co/H5DhvMIBFm #MothersDay #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 14, 2023
इस दौरान प्रो० अमित कुमार, उपेन्द्र प्रसाद, डां संदीप कुमार, सुशील जायसवाल, पंकज,नीरज कुमार, अमरजीत कुमार, चन्द्रशेखर कुमार, सेवा निवृत्त प्रसारण पदाधिकारी बिहार विश्वविद्यालय, समाज सेवा शशिभूषण कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे । वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सह आयोजक डां० विपिन बिहारी व संचालन आरपीएस के राक
उक्त बात की जानकरी सचिव, राजीव कु0 रंजन के द्वारा किया गया।
#universitynews #Muzaffarpur #news

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।