Muzaffarpur 7 May : B.R.A. Bihar University के पीएचडी उपाधि की मौखिक परीक्षा में पहली बार माननीय कुलपति स्वयं उपस्थित रहे.
B.R.A. Bihar University के पीएचडी उपाधि की मौखिक परीक्षा
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में आज शिक्षा शास्त्र के शोधार्थी रामानंद भारती का हाइब्रिड मोड में पीएचडी उपाधि हेतु मौखिकी परीक्षा संपन्न किया गया. कुलपति डॉक्टर दिनेश चंद्र रॉय ने बिहार विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त इस सर्वश्रेष्ठ उपाधि के लिए होने वाली मौखिकी परीक्षा के लिए पहले ही अपनी उपस्थिति के लिए निर्देशित कर दिया था. उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी विभागों की पीएचडी उपाधि के लिए होने वाली मौखिक की परीक्षा में वह स्वयं उपस्थित होंगे और गुणवत्ता का आकलन करेंगे.

शोधार्थी को पीपीटी के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देनी होगी. पहली बार कुलपति ने स्वयं उपस्थित होकर इस पूरे मौखिक परीक्षा को संपन्न कराया और स्वयं भी शोधार्थी से शुद्ध प्रबंधन से शोध संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रश्न किया. इस अवसर पर शिक्षा संकाय की शंकाया अध्यक्ष प्रोफेसर संगीता रानी, दर्शनशास्त्र की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर एल के साह और वाह्य विशेषज्ञ के रूप में प्रोफेसर कौशल किशोर, शिक्षा संकाय, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली उपस्थित रहे.
LS College में विश्व एथलेटिक्स दिवस पर प्राचार्य ने एथलेटिक्स और खेल के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने की पहल की https://t.co/JSLAFtQ0rJ #Muzaffarpur @brabu_ac_in pic.twitter.com/PrsqtP3b1V
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 7, 2024
आंतरिक परीक्षक और शोध निदेशक प्रोफेसर संजय कुमार ने भी शोधार्थी के शोध प्रबंध की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि शोधार्थी में मौलिक कार्य किया यह संपूर्ण आयोजन यूजीसी एमएमटीसी के व्याख्यान कक्ष में आयोजित किया गया वह यह विशेषज्ञ में आभासी पटेल पर शोभा भारती से कई प्रश्न पूछे जिनका शोधार्थी ने संतोषजनक उत्तर दिया क्योंकि बिहार विश्वविद्यालय में खुली मौखिकी परीक्षा संपन्न की जाती है.
Bihar University मनोविज्ञान विभाग 16 मई को राष्ट्रीय सेमिनार https://t.co/nWNvWXnW4U #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 7, 2024
इस अवसर पर लंगट सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ओम प्रकाश राय, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफ़ेसर संजय कुमार, कुलानुशासक बी.ऐस.राय, महाविद्यालय निरीक्षक कल प्रोफेसर प्रमोद कुमार, डॉक्टर राजेश्वर कुमार, डॉक्टर भारती संहिता, प्रोफेसर विजय कुमार आदि उपस्थित थे.
यूजीसी एमएमटीसी के निदेशक प्रोफेसर राजीव कुमार झा ने इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब इससे विश्वविद्यालय में शोध की गुणवत्ता में वृद्धि होगी.