Muzaffarpur 10 March : Bihar University अतिथि प्राध्यापक संघ के बैनर तले पूर्व से कार्यरत एवं नवनियुक्त अतिथि प्राध्यापकों ने संयुक्त संघर्ष समन्वय समिति का प्रारूप तैयार किया।

RDS College अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-महिला शिक्षा सशक्तिकरण https://t.co/m7SSGILovz #rdscollege #Muzaffarpur pic.twitter.com/JH1gLVGwA7
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 9, 2024
Bihar University अतिथि प्राध्यापक संघ
संयुक्त संघर्ष समन्वय समिति के तहत अतिथि प्राध्यापकों के हितार्थ विश्वविद्यालय से लेकर सरकार के स्तर तक वार्ता और संघर्ष के माध्यम से लगातार पहल की जाएगी। संयुक्त बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए।
*सेवा नियमितीकरण और समय पर भुगतान के मामले को लेकर समिति विश्वविद्यालय से लेकर सरकार स्तर तक वार्ता करेगी।
*जल्द ही संघ बिहार विश्वविद्यालय परिसर में राज्य स्तरीय अतिथि प्राध्यापकों की एक बड़ी बैठक बुलाएगा। जिसमें शिक्षा मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री एवं कई एमएलसी को बुलाया जाएगा।
*समय-समय पर समसामयिक मुद्दे को लेकर अतिथि प्राध्यापक की संयुक्त संघर्ष समिति सेमिनार एवं वर्कशॉप का आयोजन कर जन जागृति का भी काम करेगी।

संघ के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर एवं कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए अतिथि प्राध्यापक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। समय पर वर्ग संचालन एवं अनुशासन का पालन संघ की प्राथमिकता में होगा। शैक्षिक उन्नयन एवं नैक की तैयारी को लेकर अतिथि प्राध्यापक संघ विश्वविद्यालय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा।
Bihar University दो समझौता शैक्षणिक उत्कृष्टता बढ़ाने https://t.co/YpxxnbTKLg
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 9, 2024
बैठक में संघ के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर, महासचिव डॉ राघव कुमार, सचिव डॉ नितेश कुमार, डॉ मणि भूषण कुमार, डॉ अफरोज, डॉ गुंजन कुमार, डॉ रंजीत कुमार, नवनियुक्त अतिथि प्राध्यापकों के नेतृत्व कर्ता डॉ राकेश कुमार, डॉ शिशिर कुमार, डॉ संजय यादव, डॉ संतोष कुमार, डॉ रंकेश जायसवाल, डॉ प्रियरंजन कुमार, डॉ शरतेंदु, डॉ शांतनु, डॉ राजबली, डॉ धीरेंद्र सिंह, डॉ अविनाश झा समेत सैकड़ो शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।