Muzaffarpur 29 October : Bihar University उप कुलसचिव प्रथम श्री कन्हैया कुमार एवं अस्सिटेंट कुलसचिव व प्रशाखा पदाधिकारी वित्त श्री प्रभाष कुमार सेवानिवृत्ति हुए.
Bihar University News
उप कुलसचिव कन्हैया कुमार और सहायक कुलसचिव एवं प्रशाखा अधिकारी (वित्त) प्रभाष कुमार सेवानिवृत्त हुए। कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय और कुलसचिव डॉ. अपराजिता कृष्णा ने उन्हें उनके पीपीओ नंबर और पेंशन संबंधी अन्य दस्तावेज प्रदान किए तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य और सेवानिवृत्ति के बाद के सुखद जीवन की कामना की।
पेंशन अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार विश्वविद्यालय सभी विश्वविद्यालयों में अग्रणी है, क्योंकि यह सुनिश्चित करता है कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों या शिक्षकों को उनके सेवानिवृत्ति के दिन ही उनके पीपीओ नंबर और सभी आवश्यक पेंशन दस्तावेज प्राप्त हो जाएं। कन्हैया कुमार और प्रभाष कुमार दोनों ने विश्वविद्यालय में काम करने के अपने अनुभव साझा किए और विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा दिए गए अपार समर्थन और गर्मजोशी के लिए प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार को अविस्मरणीय और प्रिय बताया।
RDS College बिहार विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप विजेता https://t.co/O4l0UwSU0W #Muzaffarpur @DineshCRai pic.twitter.com/1dzdBOtJBk
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 29, 2024
कार्यक्रम में प्रॉक्टर डॉ. बी.एस. राय, महाविद्यालय निरीक्षक (विज्ञान) डॉ. अरविंद कुमार, पेंशन पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह, प्रशाखा पदाधिकारी पी.के. सरकार, विभागीय लिपिक राजेश कुमार ने सेवानिवृत्त कर्मियों के स्वास्थ्य एवं खुशहाल भविष्य की कामना की।