Muzaffarpur 25 September: Blood Donation Camp in RDS College : आरडीएस कॉलेज में एनएसएस स्थापना दिवस के दूसरे दिन कॉलेज एनएसएस इकाई और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में Blood Donation Camp का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।
एक दर्जन छात्र-छात्राओं ने ब्लड डोनेट किया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ. उमेश चंद्र शर्मा, गुजरात से आए विशिष्ट अतिथि डॉ. केशु भाई देसाई ने शिरकत किया।
दीप प्रज्वलन के साथ रक्तदान शिविर का आरंभ किया गया।
Blood Donation Camp अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा
इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. अमिता शर्मा ने कहा कि रक्तदान मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को मजबूत बनाता है। इसे जीवन दान के बराबर माना जाता है। किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान निश्चित रूप से करना चाहिए। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। हम सबों को रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान कर लोगों को जीवन दान देना चाहिए। इससे बड़ी सेवा कुछ भी नहीं है।
Blood Donation Camp मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर उमेश चंद्र शर्मा
मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर उमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है जिससे इंसान कई तरह की बीमारियों से बच सकता है।
ब्लड डोनेट करने से
–हार्ट अटैक का खतरा कम होता है। लिवर भी हेल्दी रहता है।
-रक्तदान नई रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को प्रोत्साहित करता है।
-नियमित अंतराल पर ब्लड डोनेट करने से ब्लड में आयरन की मात्रा नियंत्रित होती है।होमो क्रोमैटोसिस का खतरा कम हो जाता है।
-कैंसर रोधी तत्व पैदा होने से कैंसर की बीमारी में लाभ होता है।
-वजन कम करने में मदद मिलती है तथा संपूर्ण स्वास्थ्य का लाभ मिलता है।
विशिष्ट अतिथि डॉ केशुभाई देसाई
विशिष्ट अतिथि गुजरात से आए डॉ. केशुभाई देसाई ने कहा कि नियमित रक्तदान युवाओं को गर्व, अपनेपन और उपलब्धि का एहसास कराता है। रक्तदान में युवाओं के उत्साह को देखते हुए उन्होंने कहा कि इससे मेरी ऊर्जा का स्तर काफी बढ़ गया है। उन्होंने प्राचार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सशक्त,ऊर्जावानऔर सकारात्मक सोच की धनी हैं
महिला सशक्तिकरण की मिसाल हैं।
*शिविर में छात्रों द्वारा रक्तदान स्लोगन को पढ़ा गया…
“वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है।”
“यदि करनी हो जन सेवा, रक्तदान ही है उत्तम सेवा”
“ब्लड को डोनेट करें, इंसानियत को प्रमोट करें”
*जिन छात्र-छात्राओं ने ब्लड डोनेट किया.. रत्ना, आलोक, कृष्णा, गौतम, अभिषेक, डॉ पवन कुमार। इन्हें एक वर्ष में चार बार ब्लड डोनेट करने के लिए प्राचार्य द्वारा पुरष्कृत भी किया गया।
National Service Scheme स्थापना दिवस https://t.co/RJAUQnIiAT
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 24, 2023
*इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा कॉलेज मीडिया प्रभारी एवं इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ ललित किशोर को सृजनात्मक लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सहयोग के लिए परीक्षा विभाग के अशोक कुमार भी पुरस्कृत किए गए।
*कार्यक्रम में उत्साहवर्धक सहभागिता के लिए श्रावणी श्रुति, श्रेया श्रुति, प्रणव, अंजलि, पवन, सिद्धार्थ, प्रीति, गुलाम सरवर, आलोक, सतीश, एवं कृष्णा को सहभागिता प्रमाण पत्र दिए गए।
कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. पयोली, डॉ. कृतिका वर्मा, डॉ. प्रियंका दिक्षित, डॉ. पवन कुमार, डॉ. ललित किशोर, डॉ. गणेश कुमार शर्मा, राजेश कुमार ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पयोली ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ ललित किशोर ने किया।
#blooddonation #Muzaffarpur #rdscollege