Headlines

Bollywood Star Amitabh Bachchan अमिताभ बच्चन दर्शन -इस रविवार क्या हुआ ?

amitabh bachchan amitabh bachchan
Advertisements

Mumbai 27 June : Bollywood Star Amitabh Bachchan अमिताभ बच्चन बरसों से चाहने वालों को हर रविवार को अपने घर के बाहर मिलते आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन के फैंस उनके घर के बाहर टकटकी लगाए रहते हैं एक नजर देखने के लिए . रविवार को खड़े होते हैं घंटो उनके इंतजार में, महानायक अमिताभ बच्चन अपने फैंस को निराश भी नहीं करते हैं. अमिताभ बच्चन अपने बंगले जलसा के बाहर उनसे हर रविवार को मिलते हैं. कोरोना के समय उन्होंने यह बंद कर दिया था.

रविवार को मिलने वाली भेंट में सबसे बड़ी बात यह होती है कि नंगे पैर या मिजे में ही मिलते हैं. नंगे पैर अपने चाहने वालों से मिलने का कारण यह है कि अपने फैंस को भगवान मानते हैं और फैंस उनके घर को मंदिर. इसके वह नंगे पांव ही सभी से मिलते हैं पर पिछले रविवार को वे जुटे पहनकर बाहर आये. एक दिन पहले की शूटिंग में छाले पड़ गए थे जिस कारण जूते पहनकर रविवार को मिलना पड़ा.

अमिताभ बच्चन की फिल्म टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ गणपति पार्ट वन आ रही है. विकास बहल की गणपत 30 अक्टूबर को कई भाषाओं में रिलीज होगी.

#amitabhbachchan #bollywood #entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *