Mumbai 27 June : Bollywood Star Amitabh Bachchan अमिताभ बच्चन बरसों से चाहने वालों को हर रविवार को अपने घर के बाहर मिलते आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन के फैंस उनके घर के बाहर टकटकी लगाए रहते हैं एक नजर देखने के लिए . रविवार को खड़े होते हैं घंटो उनके इंतजार में, महानायक अमिताभ बच्चन अपने फैंस को निराश भी नहीं करते हैं. अमिताभ बच्चन अपने बंगले जलसा के बाहर उनसे हर रविवार को मिलते हैं. कोरोना के समय उन्होंने यह बंद कर दिया था.
रविवार को मिलने वाली भेंट में सबसे बड़ी बात यह होती है कि नंगे पैर या मिजे में ही मिलते हैं. नंगे पैर अपने चाहने वालों से मिलने का कारण यह है कि अपने फैंस को भगवान मानते हैं और फैंस उनके घर को मंदिर. इसके वह नंगे पांव ही सभी से मिलते हैं पर पिछले रविवार को वे जुटे पहनकर बाहर आये. एक दिन पहले की शूटिंग में छाले पड़ गए थे जिस कारण जूते पहनकर रविवार को मिलना पड़ा.
अमिताभ बच्चन की फिल्म टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ गणपति पार्ट वन आ रही है. विकास बहल की गणपत 30 अक्टूबर को कई भाषाओं में रिलीज होगी.
#amitabhbachchan #bollywood #entertainment

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।