Muzaffarpur 11 March : BRABU Maithili Department वीआरए बिहार विश्वविद्यालय मैथिली विभाग में आज “मैथिली कविता में देश-प्रेमक स्वर” नामक पुस्तक का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में मैथिली साहित्य से जुड़ी विभिन्न धारणाओं पर अपने विचार व्यक्त किए.
BRABU Maithili Department डॉ राधा रानी

मुख्य वक्ता और वरिष्ठ पत्रकार श्री विभेष त्रिवेदी ने अपने संभाषण में मैथिली साहित्य में यात्री तथा अन्य कवियों की ओजस्वी कविताओं पर अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने मैथिली भाषा की मिठास तथा विशेषताओं का वर्णन किया.

डॉ ललित किशोर बने RDS College के जन संपर्क अधिकारी https://t.co/wnI8T7dZF0 #Muzaffarpur #rdscollege pic.twitter.com/uINT3IPVM8
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 11, 2024
अध्यक्षीय भाषण में डॉक्टर इंदुधर झा ने कहा कि मैथिली साहित्य में देश प्रेम संबंधी कविताओं की शुरुआत आधुनिक काल से होती है तथा ऐसी रचनाओं की एक लंबी श्रृंखला है.
डॉ राधा रानी ने अपने शोध की प्रेरणा के रूप में अपनी संस्कृति तथा भाषा के पूर्व गौरव का अन्वेषण तथा नई पीढ़ी को अपने स्वर्णिम अतीत से परिचित कराने की इच्छा को माना.

इस अवसर पर डॉक्टर राजकुमार झा, डॉक्टर रत्न कृष्ण झा, इंजीनियर शशि शेखर मिश्रा, इंजीनियर इंदु शेखर मिश्रा, राजीव पांडे, संजीव कुमार, हुसैन दिलशान, जयश्री सिंह, अमित मिश्रा आदि उपस्थित थे.

मंच संचालन डॉक्टर रीना झा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत मैथिली परंपरा के अनुसार जय जय भैरवी के गाण के साथ हुई. इसके बाद विश्वजीत, आशुतोष, प्रशांत एवं अवनीश के द्वारा मधुर स्वागत गीत का गायन किया गया. इस अवसर पर अनेक शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे.