Muzaffarpur 5 April : वेतन भुगतान को लेकर अतिथि प्राध्यापकों की बैठक एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में हुई। 6 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण अतिथि प्राध्यापकों ने आक्रोश व्यक्त किया। कुलपति से मिलकर जल्द वेतन भुगतान की मांग करेंगे।
BRABU News

वेतन भुगतान नहीं होने की स्थिति में कार्य बहिष्कार भी किया जाएगा।
अतिथि प्राध्यापक संघ ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक भुखमरी के कगार पर रहेंगे तो उच्च शिक्षा का विकास कैसे संभव है? ज्ञात हो कि फरवरी माह में ही उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र जारी कर आंतरिक स्रोत से भुगतान करने को कहा था। विश्वविद्यालय द्वारा मात्र 1 महीने का भुगतान होली के समय किया गया। उसके बाद विश्वविद्यालय की तरफ से वेतन भुगतान की दिशा में कोई पहल नहीं किया जा रहा है।
LS College में वर्ग संचालन में क्या फेरबदल हुआ जानिए https://t.co/JvlSVPj5IX #muzaffarpur #lscollege pic.twitter.com/plCPXcNYTw
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 5, 2024
इस मामले पर अतिथि प्राध्यापकों की टीम जल्द ही सरकार से मिलकर बात करेगी। बात नहीं बनने की स्थिति में सभी विश्वविद्यालयों के अतिथि प्राध्यापक पटना में धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। निर्णय लिया गया कि चुनाव प्रचार के दौरान जनप्रतिनिधियों का घेराव भी किया जाएगा।
RDS College में बीएड की प्रथम दिन की परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण संपन्न https://t.co/8vxMTkWMHo#Muzaffarpur #rdscollege pic.twitter.com/K8AGWOwmEt
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 4, 2024
बैठक में संघ के डॉ ललित किशोर, डॉ राघव कुमार, डॉ अफरोज, डॉ गुंजन कुमार, डॉ रंजीत कुमार, डॉ दिगंबर झा, डॉ नवीन कुमार, डॉ महेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ मयंक, डॉ विपिन कुमार, डॉ अविनाश कुमार, डॉ राजेश कुमार डॉ अविनाश झा, डॉ दीपक कुमार समेत स्थानीय कॉलेज के सभी अतिथि शिक्षक मौजूद थे।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।