Muzaffarpur 2 November : मुजफ्फरपुर कोर्ट में सनसनीखेज मामला वकील पहुंचे पिस्टल लेकर मुजफ्फरपुर कोर्ट परिषर में . मुजफ्फरपुर कोर्ट परिषर में एक वकील पिस्टल के साथ पकड़ाए. आज बुधवार को मुजफ्फरपुर कोर्ट परिषर में एक अधिवक्ता को पिस्टल के साथ पकड़ा गया. अधिवक्ता को पुलिस से छुड़ाने के लिए अन्य अधिवक्ताओं ने भी हंगामा किया . कोर्ट परिषर में गर्मागर्मी का माहौल व्याप्त है.कोर्ट परिषर में जज और वकीलों के बीच वार्ता चल रही थी कुछ देर पहले तक.

Crime News : मुजफ्फरपुर के लकड़ी ढाई बांध पर एक व्यक्ति की हत्या कर पेड़ से लटकायाhttps://t.co/snx1KpNhpC#Muzaffarpur pic.twitter.com/b5SWo1TIa0
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 2, 2022

पंकज मोहन नाम के वकील को पुलिस ने पकड़ा है जिसे छुड़ाने के लिए अन्य अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिषर में हंगामा भी किया. बताया गया है व्यवहार न्यायालय के एडीजे 12 पर पिस्टल तान दिए गया.व्यवहार न्यायालय के एडीजे 12 कुछ दिन पहले ही दरभंगा से मुजफ्फरपुर आएं हैं. पंकज मोहन कर्जा थाना के भतौलिया के रहने वाले हैं.वकील और जज दोनों आर्मी से रिटायर बताये जा रहे हैं. अपने प्रकार का एक दिलचस्प मामला है पर जज को पिस्टल दिखाना कहीं से न्यायसंगत नहीं है.कोर्ट परिषर में हंगामा अभी भी जारी है.
जिला बार एसोसिएशन की आम सभा 3 नवंबर को जिसमे वकील गिरफ़्तारी के बाद की रणनीति बनाई जायगी
#crimenews #muzaffarpur #muzaffarpurcourt