Headlines

पूर्व राजदूत प्रो. लोकराज बरार और खोज पत्रकारिता केंद्र Nepal के चंद्रकिशोर का Langat Singh College दौरा

Langat Singh College Langat Singh College
Advertisements

Muzaffarpur 21 December : नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत और त्रिभुवन यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस के प्राध्यापक प्रो. लोकराज बरार और खोज पत्रकारिता केंद्र नेपाल के चेयरपर्सन चंद्रकिशोर ने Langat Singh College का दौरा किया तथा प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय से त्रिभुवन यूनिवर्सिटी और Langat Singh College के शैक्षणिक एवं अनुसंधान सहयोग पर चर्चा की.

Langat Singh College प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय

मौके पर प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा औपचारिक एमओयू के बाद  एमओयू में शामिल बिंदुओं के अनुसार अब दोनों संस्थान मिलकर कार्य करेंगे. इसमें मुख्य रूप से पारस्परिकता के सिद्धांत पर अपने एक्सचेंज को आधार बनाने, एक-दूसरे के संस्थानों में विद्यार्थियों को दौरा करवाने, फैकल्टी और स्टाफ एक्सचेंज, अकादमिक सहयोग, अकादमिक बोर्ड में प्रतिनिधित्व, संयुक्त अनुसंधान, संयुक्त रूप से सेमिनार, वर्कशॉप और सम्मेलन आयोजित करना और प्रकाशन का संचालन करना आदि शामिल रहेगा.

Langat Singh College प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय With guests
Langat Singh College प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय With guests

प्रो राय ने कहा कि आपसी सहयोग से शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों और अन्य साझा हित के लिए दोनो संस्थानों को प्रोत्साहन मिलेगा. प्रो राय ने कहा कि खोज पत्रकारिता केंद्र के साथ समन्वय से कॉलेज के बीएमसी के छात्रों को खोजी पत्रकारिता के नए आयाम सीखने का मौका मिलेगा.

प्रो राय ने दोनो प्रतिनिधियों को कॉलेज की ऐतिहासिक विरासत, वर्तमान में कॉलेज द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे प्रयास और उसमे उत्तरोत्तर सुधार की कार्ययोजना पर विस्तार से जानकारी दी. मौके पर प्रो फैयाज अहमद, डॉ नवीन कुमार, डॉ ललित किशोर, मनोज कुमार शर्मा, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

#langatsinghcollege #muzaffarpur #nepal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *