Muzaffarpur 8 December : 33rd Chaturbhuj Memorial Football प्रतियोगिता के पांचवे मैच में यूथ अकादमी बीरगंज नेपाल और स्पोर्टिंग क्लब चक्रधरपुर के बीच मुकाबला रोमांचक संघर्ष के बावजूद 0–0 की बराबरी पर समाप्त हुआ। खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में खेले गए इस मैच का शुभारंभ पूर्व वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी राज भूषण श्रीवास्तव द्वारा किया गया। दोनों टीमों ने तेज और आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन कोई भी गोल नहीं कर सकी। यूथ अकादमी बीरगंज के खिलाड़ी सिसस थापा को “बेस्ट 22” पुरस्कार दिया गया।
Chaturbhuj Memorial Football Muzaffarpur
33 वीं अखिल भारतीय चतुर्भुज मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में आज खेले गए मैच मे यूथ एकेडमी वीरगंज नेपाल एवं स्पोर्टिंग क्लब चक्रधरपुर के बीच मुकाबला शून्य शून्य की बराबरी पर रहा।

आज दिनांक 8 दिसंबर 2025 को स्थानीय खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में 33 वीं अखिल भारतीय चतुर्भुज मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का पांचवां मैच यूथ एकेडमी बीरगंज नेपाल एवं स्पोर्टिंग क्लब चक्रधरपुर के बीच खेला गया आज के मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी श्री राज भूषण श्रीवास्तव उर्फ टुन्ना जी ने श्री नंदकिशोर आर्य टूर्नामेंट अध्यक्ष, श्री सुनील कुमार सिंह कार्यकारी सचिव मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ,डॉक्टर फिरोजुद्दीन फैज, राणा कर्मकार टूर्नामेंट सचिव , राजेश कुमार, रामबाबू चौधरी, अशोक कुमार सिन्हा , असगर हुसैन, शिव प्रसाद,अलीमुद्दीन, सुरेश महतो, विनोद कुमार चौधरी, नजीर हुसैन इरशाद मलिक एवं अन्य खेल प्रेमियों के उपस्थिति में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

आज का मैच काफी संघर्ष पूर्ण रहा। दोनों ही टीमें काफी तेज एवं आक्रामक खेल का प्रदर्शन किए लेकिन मध्यांतर तक दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी।
मध्यांतर के पश्चात दोनों टीमों के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध लगातार गोल करने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता किसी टीम को नहीं मिली।खेल के समाप्ति पश्चात यूथ अकादमी बीरगंज एवं स्पॉटिंग क्लब चक्रधरपुर के बीच मुकाबला शून्य शून्य की बराबरी पर समाप्त हुआ।

आज के मुख्य अतिथि के द्वारा यूथ अकादमी बीरगंज के जर्सी नंबर 21 सिसस थापा को आज के मैच में बेस्ट 22 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
33rd Chaturbhuj Memorial Football प्रतियोगिता में हावड़ा यूनियन क्लब कोलकाता ने यूथ अकादमी बीरगंज को 3-2 से हराया https://t.co/MCYWPQdkNr #football #Muzaffarpur pic.twitter.com/zuao3qftXd
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 7, 2025
आज के मैच में निर्णायक के रूप में मनीष कुमार सहायक निर्णायक के रूप में राहुल कुमार एवं अमोद कुमार तथा चौथे निर्णायक के रूप में शमीमुल हक ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई।
टूर्नामेंट सचिव राणा कर्मकार ने बताया कि दिनांक 09 दिसंबर 25 को टूर्नामेंट का अगला मैच इलेवन स्टार एथलेटिक क्लब जमालपुर एवं स्पोर्टिंग क्लब चक्रधरपुर के बीच खेला जाएगा.

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।