Patna 25 January : पश्चिम बंगाल के कल्याणी में 28 जनवरी को होने वाले CK Naidu Trophy बिहार टीम के लिए चयन में एक बड़ा कदम, मुजफ्फरपुर के रत्न आकर्ष को मिला आकर्षक स्थान!
CK Naidu Trophy
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि मुजफ्फरपुर के आकर्ष, को सीके नायडू U23 चैंपियनशिप में बिहार की टीम का हिस्सा बनाया गया है। इस खास मौके पर बिहार के हेड कोच अशोक कुमार की नेतृत्व में टीम ने जारी की खिलाड़ियों की लिस्ट।

बिहार की टीम में कप्तानी का दायित्व अंकित राज को सौंपा गया है, जबकि दो विकेटकीपरों का चयन भी किया गया है, जिनमें आयुष और लोहड़ी का शामिल है। इस टीम में सहयोगी कोच एसपी नरोत्तम और फिजियो कोच रवि गोस्वामी के साथ खेलने का इंतजार है।
RDS College की छात्रा रत्ना कुमारी का चयन गणतंत्र दिवस लिए https://t.co/scs6LNMWUJ #muzaffarpur #RepublicDay pic.twitter.com/RyaNOKt6XE
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 23, 2024
मुजफ्फरपुर के आकर्ष का चयन होने से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी बहुत खुश हैं और उन्होंने इस मौके पर आकर्ष को हार्दिक बधाई दी है।
#cknaidu #bihar

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।