Muzaffarpur 20 April : Bihar Battalion NCC आज दिनांक 20 अप्रैल 2023 को डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय, मुज़फ़्फ़रपुर में 32 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में एनसीसी पाठ्यक्रम, आर्मी सर्विस और सामान्य ज्ञान पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 40 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।


R.D.S. College Muzaffarpur कर्मचारी संघ के सचिव बने श्री धीरज कुमार एवं अध्यक्ष बने श्री रामनाथ सिंह – GoltooNews https://t.co/utoqlUJDh7 #Muzaffarpur #goltoo pic.twitter.com/4VgQFiLi6y
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 19, 2023
प्रतियोगिता में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रथम स्थान कैडेट विमल कुमार सिंह, द्वितीय स्थान पर शिवम कुमार और तृतीय स्थान पर सम्मिलित रूप से सोनू कुमार एवं मो.अमन साहिल रहे। इन सभी विजेताओं को प्राचार्य डॉ. रेवती रमण और एनसीसी पदाधिकारी लेफ़्टिनेंट डॉ. रमेश कुमार विश्वकर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रो. मुकेश कुमार सरदार, डॉ. नवल किशोर के साथ साथ पीयूष और मोनू उपस्थित रहें।
#Muzaffarpur #news #ncc