डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय, मुज़फ़्फ़रपुर में Bihar Battalion NCC के तत्वावधान में प्रतियोगिता का आयोजन

Advertisements

Muzaffarpur 20 April : Bihar Battalion NCC आज दिनांक 20 अप्रैल 2023 को डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय, मुज़फ़्फ़रपुर में 32 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में एनसीसी पाठ्यक्रम, आर्मी सर्विस और सामान्य ज्ञान पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 40 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।

Bihar Battalion NCC
Bihar Battalion NCC
Bihar Battalion NCC
Bihar Battalion NCC

प्रतियोगिता में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रथम स्थान कैडेट विमल कुमार सिंह, द्वितीय स्थान पर शिवम कुमार और तृतीय स्थान पर सम्मिलित रूप से सोनू कुमार एवं मो.अमन साहिल रहे। इन सभी विजेताओं को प्राचार्य डॉ. रेवती रमण और एनसीसी पदाधिकारी लेफ़्टिनेंट डॉ. रमेश कुमार विश्वकर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रो. मुकेश कुमार सरदार, डॉ. नवल किशोर के साथ साथ पीयूष और मोनू उपस्थित रहें।

#Muzaffarpur #news #ncc

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top