Cricket News : Ball of the Century मशहूर क्रिकेटर मशहूर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न का हार्ट अटैक से देहांत

Advertisements

मशहूर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न का हार्ट अटैक से देहांत हो गया.ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न विश्व के दिग्गज स्पिन गेंदबाजों में गिनती होती है मशहूर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न 52 साल के थे. उनके निधन की सूचना फॉक्स स्पोर्ट्स ने दी. थाईलैंड में उनका एक विला है जहां उन्हें संदिग्ध अवस्था में बेहोश पाया गया. दुनिया के स्पिन जादूगर के नाम से जाने जाते हैं.

अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत भारत के खिलाफ किया था. उनकी स्पिन गेंदबाजी के आगे बड़े बड़े बल्लेबाज अपने को असहज महसूस करते थे. शेन वार्न ने 145 टेस्ट खेले और 708 विकेट भी लिए.

इसे महज संयोग कहेंगे कि आज सुबह से शेन वार्न ने एक ट्वीट कर रोड मार्श के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया था और उस ट्वीट के लगभग 12 घंटे बाद खुद इस दुनिया को छोड़ कर चले गए अचानक हुए शेन वार्न के निधन से पूरे क्रिकेट की दुनिया में शोक की लहर फैल गया.

4 जून 1993 का वह दिन था शेन वार्न ने एक ऐसी बॉल फेंकी थी जिसे बॉल ऑफ द सेंचुरी का नाम दिया गया था और यह 1993 के एशेज सीरीज में फेंकी गई थी. बॉल ऑफ द सेंचुरी एक लगभग वाइड गेंद थी जो माइक गेटिंग को फेंकी गई थी जो बाद में टर्न ले कर उन्हें क्लीन बोल्ड कर देती है.

जितने महान खिलाड़ी थे उतने ही विवादों से भी उनका नाता रहा है.शेन वार्न के बारे में यह भी कहा जाता है कि बर्फ की पिच पर भी गेंद टर्न करा सकते थे. जब बोला उधर से जुड़ी से की गई थी 2003 की वर्ल्ड कप से शेन वार्न को वापस भेजा गया था. ऑस्ट्रेलिया की ड्रग एजेंसी ने कुछ खिलाडियों का डोप टेस्ट किया. माना जाता है कि टीम मैनेजमेंट को शक था कि कुछ खिलाडियों ड्रग्स लेते हैं और बाद में शेन वार्न सहित कुछ और खिलाड़ियों में रक्त के कुछ अंश पाए गए थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top