Muzaffarpur 6 December : मंगलवार की रात लगभग 8 बजे मुजफ्फरपुर के सदर थाना इलाके के दिघरा चौक पर एक इंटरनेट कैफे में गोलीबारी हुई है. गोलीबारी में रूपये,मोबाइल और लैपटॉप छीनने को कोशिश हुई . दुकानदार से लैपटॉप मोबाइल छीनने का प्रयास हुआ जिसमें उसका मोबाइल छीन लिया गया है बचाव के क्रम में उसे पिस्टल के बट से सर में चोट लगी है. निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.तीनो अपराधी 20-25 साल के बताये जा रहे हैं. भागने के क्रम में 3 राउंड फायरिंग की गई.
Bihar Crime News : जहानाबाद में फाइनेंस कर्मी को मारी गोली लुटा 2.50 लाख – GoltooNews https://t.co/KIoiGSDYN7 #crime
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 6, 2022
सदर थाना पहुंचकर जाँच में जुट गई है. खोखा बरामद हो गया है. जांच में लगी हुई है पुलिस.
#cirmenews #Muzaffarpur

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।