Muzaffarpur 2 November: मुजफ्फरपुर के लकड़ी ढाई बांध पर एक व्यक्ति की हत्या कर पेड़ से लटका दिया गया घटना की सूचना मिलने पर थाना थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में लग गए और लाश को नीचे उतारा गया. आशंका जताई जा रही है हत्या करने के बाद रस्सी से बांधकर पेड़ से लटका दिया गया था.

छठ पूजा का दृश्य ड्रोन से बिहार मुजफ्फरपुर https://t.co/8owuktBwhP#ChhathPuja #ChhathPuja2022 #Bihar pic.twitter.com/s6gpZb79UT
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 2, 2022
लाश के पास ताश के पत्ते बिखरे थे इसलिए आशंका है जुआ के विवाद में हत्या करने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया होगा या जानबूझकर फेंका गया होगा. इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से टांग दिया गया और भाग खड़े हुए. शव की पहचान अभी तक नहीं हुई है. स्थानीय लोग पहचानने में असमर्थ बता रहे थे या कहीं और हत्या करने के बाद इसे यहां पर लाकर पुलिस छानबीन करने में जुट गई है .
#muzaffarpur #news #crime #crimenews

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।