Crime News : मुजफ्फरपुर इंजीनियरिंग छात्र की हत्या का मामला पहुँचा मुख्यमंत्री जनता दरबार

Advertisements

मुज़फ्फरपुर जिला में दो वर्ष पूर्व हुए अहियापुर थाना क्षेत्र का चर्चित हत्याकाण्ड में नहीं मिल रहा है न्याय, न्याय की गुहार लगाने बहन पहुंची मुख्यमंत्री के पास .

Muzaffarpur 2 January : मुजफ्फरपुर में दो वर्ष पूर्व हुए इंजीनियरिंग छात्र की हत्या का मामला पहुँचा मुख्यमंत्री जनता दरबार, मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचा मुज़फ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना क्षेत्र का चर्चित हत्याकाण्ड में नहीं मिल रहा है न्याय, न्याय की गुहार लगाने बहन पहुंची मुख्यमंत्री के पास .मृतक इंजीनियरिंग छात्र की बहन आर्या पटना पहुँच शिकायत मुखयमंत्री नितीश कुमार के समक्ष रखी.मुख्यमंत्री ने तत्काल फ़ोन लगा आला अधिकारीयों से मामले को छानबीन और कार्रवाई में देरी के लिए फटकार लगाई.

मृतक की बहन ने आवेदन में आरोप लगाया की नाम देने के बाद भी पुलिस कोई करवाई नहीं कर रही है. आर्य ने बताया की उसके पिताजी भी जनता दरबार में हाजित हो चुके हैं पर कोई कार्रवाई नहीं हुआ है.आरोपियों से पूछताछ भी नहीं हुई है. यही भी बताया की अपना घर होते हुए भी अपने घर पर नहीं रह पा रही है.माता पिता का भरण पोषण करना पर रहा है, वे मरणासन्न हो चुके हैं.


मामला 2 या 3 जनवरी का जब पड़ोसियों से तीन मंजिले मकान बनाने को लेकर कहा सुनी हुई थी. पड़ोसियों के कमेंट करने पर की कैसे सैलरी से तीन मंजिला माकन बना रहा है. इस बात को लेकर कहा सुनी आगे बढ़ी थी और पड़ोसियों ने देख लेने की बात कही थी.


आशुतोष की हत्या 5 जनवरी 2021 दिन के ३ बजे के बाद हुई थी और फांसी पर लटका मिला था.आशुतोष का शव एस्बेस्टस की छत की रॉड से नायलॉन की रस्सी से लटका हुआ मिला था. सारे दरवाजे अंदर से बंद थे. उसके हाथ पीछे बंधे हुए थे और शरीर पर कोई बाहरी चोट का निशान नहीं था.इसके बाद पोस्टमॉर्टम भी किया गया जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की गई थी.ट्रेकिआ और फेफड़े को सुरक्षित रखा गया था आगे की जाँच के लिए.विसरा को फॉरेंसिक लैब भेजा गया था. तत्कालीन थाना प्रभारी ने लैब रिपोर्ट के आधार पर कहा था ये हत्या का मामला लग रहा है.


आपको बता दें बिहार के मुजफ्फरपुर में इंजीनियरिंग के एक छात्र की 5 जनवरी 2021 को कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी. मृतक आशुतोष आनंद , हत्या के समय घर में अकेला था। पुलिस ने कहा, “हत्यारों ने मौके का फायदा उठाते हुए आशुतोष की गला दबाकर हत्या कर दी और उसे अर्धनग्न स्थिति में लटका दिया।” आशुतोष के पिता के मुताबिक मौत से दो दिन पहले पड़ोस की एक महिला से उसकी लड़ाई हुई थी, जिसने उसे धमकी दी थी।

दो वर्ष बीत जाने के बाद न्याय नहीं मिलता देख मृतक की बहन आज सोमवार पहुंची मुख्यमंत्री जनता दरबार. मुख्यमंत्री के समक्ष हत्यारोपियों पर करवाई की मांग की.

#Crime #muzaffarpur #crimenews #murder

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *