मुज़फ्फरपुर जिला में दो वर्ष पूर्व हुए अहियापुर थाना क्षेत्र का चर्चित हत्याकाण्ड में नहीं मिल रहा है न्याय, न्याय की गुहार लगाने बहन पहुंची मुख्यमंत्री के पास .
Muzaffarpur 2 January : मुजफ्फरपुर में दो वर्ष पूर्व हुए इंजीनियरिंग छात्र की हत्या का मामला पहुँचा मुख्यमंत्री जनता दरबार, मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचा मुज़फ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना क्षेत्र का चर्चित हत्याकाण्ड में नहीं मिल रहा है न्याय, न्याय की गुहार लगाने बहन पहुंची मुख्यमंत्री के पास .मृतक इंजीनियरिंग छात्र की बहन आर्या पटना पहुँच शिकायत मुखयमंत्री नितीश कुमार के समक्ष रखी.मुख्यमंत्री ने तत्काल फ़ोन लगा आला अधिकारीयों से मामले को छानबीन और कार्रवाई में देरी के लिए फटकार लगाई.

मृतक की बहन ने आवेदन में आरोप लगाया की नाम देने के बाद भी पुलिस कोई करवाई नहीं कर रही है. आर्य ने बताया की उसके पिताजी भी जनता दरबार में हाजित हो चुके हैं पर कोई कार्रवाई नहीं हुआ है.आरोपियों से पूछताछ भी नहीं हुई है. यही भी बताया की अपना घर होते हुए भी अपने घर पर नहीं रह पा रही है.माता पिता का भरण पोषण करना पर रहा है, वे मरणासन्न हो चुके हैं.

मामला 2 या 3 जनवरी का जब पड़ोसियों से तीन मंजिले मकान बनाने को लेकर कहा सुनी हुई थी. पड़ोसियों के कमेंट करने पर की कैसे सैलरी से तीन मंजिला माकन बना रहा है. इस बात को लेकर कहा सुनी आगे बढ़ी थी और पड़ोसियों ने देख लेने की बात कही थी.
आशुतोष की हत्या 5 जनवरी 2021 दिन के ३ बजे के बाद हुई थी और फांसी पर लटका मिला था.आशुतोष का शव एस्बेस्टस की छत की रॉड से नायलॉन की रस्सी से लटका हुआ मिला था. सारे दरवाजे अंदर से बंद थे. उसके हाथ पीछे बंधे हुए थे और शरीर पर कोई बाहरी चोट का निशान नहीं था.इसके बाद पोस्टमॉर्टम भी किया गया जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की गई थी.ट्रेकिआ और फेफड़े को सुरक्षित रखा गया था आगे की जाँच के लिए.विसरा को फॉरेंसिक लैब भेजा गया था. तत्कालीन थाना प्रभारी ने लैब रिपोर्ट के आधार पर कहा था ये हत्या का मामला लग रहा है.
कैमूर के एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का नया एसएसपी बनाया गया, व्यापक फेरबदल – GoltooNews https://t.co/KZIE3nXPMy #sspmuzaffarpur #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 31, 2022
आपको बता दें बिहार के मुजफ्फरपुर में इंजीनियरिंग के एक छात्र की 5 जनवरी 2021 को कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी. मृतक आशुतोष आनंद , हत्या के समय घर में अकेला था। पुलिस ने कहा, “हत्यारों ने मौके का फायदा उठाते हुए आशुतोष की गला दबाकर हत्या कर दी और उसे अर्धनग्न स्थिति में लटका दिया।” आशुतोष के पिता के मुताबिक मौत से दो दिन पहले पड़ोस की एक महिला से उसकी लड़ाई हुई थी, जिसने उसे धमकी दी थी।
दो वर्ष बीत जाने के बाद न्याय नहीं मिलता देख मृतक की बहन आज सोमवार पहुंची मुख्यमंत्री जनता दरबार. मुख्यमंत्री के समक्ष हत्यारोपियों पर करवाई की मांग की.
#Crime #muzaffarpur #crimenews #murder

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।