Crime News : मुजफ्फरपुर में शिक्षक को कोचिंग से निकाल कर मारी गोली

Advertisements

Muzaffarpur 24 January : मुजफ्फरपुर के नरौली में कोचिंग चलाने वाले अभिषेक त्रिवेदी पर अपराधियों ने कोचिंग से निकाल कर गोली चलाई कोचिंग संचालक पर गोली चलाने की घटना मुसहरी कर नरौली चौक की है नरौली चौक पर कोचिंग चलाते हैं अभिषेक त्रिवेदी सीसीटीवी में कैद फुटेज के मुताबिक मिठाई की दुकान के ऊपर उनकी कोचिंग चलती है और उन्हें बाहर बुलाकर गोली मारी गई है.गोली मरने के बाद अपराधी भाग निकलते हैं तब अभिषेक बहार आकर अपने पिता को मोबाइल से सूचित करते दिख रहे और आसपास के लोह जमा होते भी दिख रहे हैं.

मुजफ्फरपुर के मुसहरी थाना क्षेत्र के नरौली चौक पर अनुराग स्वीट हाउस के पास बाइक सवार अपराधियो ने कोचिंग संचालक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, कोचिंग संचालक को लगी तीन गोली,.साइंस जोन नामक कोचिंग चलाते थे।एक ब्रांच मिठनपुरा में भी है.


मौके से 1 जिंदा कारतूस और दो खोखा भी बरामद कर लिया गया है. अभिषेक त्रिवेदी शहर मिठनपुरा और मुशहरी थाना क्षेत्र में नरौली चौक पर कोचिंग चलाते हैं. सुबह 7:00 बजे दो अपराधी कोचिंग में आकर उन्हें बाहर निकालते हैं. अभिषेक त्रिवेदी कोचिंग में पढ़ाना छोड़ कर बाहर मिलने बाहर आते हैं. उनके बाहर आते हैं अपराधियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दी. बचने की कोशिश की अभिषेक ने फिर भी उन्हें गोली लग गई.

उनका सफल ऑपरेशन मुजफ्फरपुर के अस्पताल में किया जा चुका है. गोली मारने के कारणों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है और डीएसपी मनोज पांडे ने कहा कि अपराधियों द्वारा कोचिंग संचालकों को गोली मारने की घटना नरौली चौक पर हुई है. पुलिस कई बिंदुओं पर अपनी जांच की कार्रवाई आगे बढ़ाई है.

#crimenews #Muzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top