Howrah 28 December : झारखंड की यूट्यूबर और अभिनेत्री रिया कुमारी (22) की पश्चिम बंगाल जाने के दौरान लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है . अभिनेत्री रिया की मौत मौके पर ही मौत हो गई. पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बुधवार को हाईवे पर डकैती के प्रयास के दौरान झारखंड की एक अभिनेत्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यूट्यूबर और अभिनेत्री रिया कुमारी अपने पति फिल्म निर्माता प्रकाश कुमार और अपनी दो साल की बेटी के साथ कार से राष्ट्रीय राजमार्ग 16 के रास्ते कोलकाता जा रही थीं. यह घटना सुबह 6 बजे कि बतायी जा रही है.
बुधवार सुबह अपने परिवार के साथ अभिनेत्री रांची से कोलकाता जा रही थी. पश्चिम बंगाल सीमा में प्रवेश करते ही हावड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर कुछ अपराधियों ने लूट-पाट के लिए कार को रोका और परिवार वालों को इसकीभनक नहीं लगी की लुटेरे हैं. लूट की कोशिश की. अपराधियों ने रिया के हाथ से बैग छीनने की कोशिश की. छीन झपट का विरोध करने पर एक बदमाश ने रिया पर गोली चला दिया. तीन में से एक ने गोली चलाई जिससे मौके पर ही दम तोड़ दिया अभिनेत्री ने. तीनो अपराधी भागने में सफल हो गए. इसके बाद घबराकर रिया के पति कार आगे बढ़ा राजापुर थाना पिरतल्ला में थाना को सूचित किया.फिर पुलिस हरकत में आकर छानबीन शुरू की. इन इलाकों के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.
एसपी, हावड़ा ग्रामीण, स्वाति भांगलिया ने बताया की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
रिया को लोग Isha Alya के नाम से भी जानते हैं. रिया कुमारी खोरठा जैसी झारखंड की क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह ईशा आलिया नाम के साथ कई क्षेत्रीय गानों के एल्बमों में भी देखि जा सकती हैं. उनके पति प्रकाश एक फिल्म और एल्बम निर्माता हैं.
Crime News : गोढीयां गोरौल में अपराधियों ने पिता पुत्र को मारी गोली – GoltooNews https://t.co/bcl0yjUxdn #BiharNews
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 28, 2022
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बुधवार को हाईवे पर डकैती के प्रयास के दौरान झारखंड की एक अभिनेत्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यूट्यूबर और अभिनेत्री रिया कुमारी अपने पति फिल्म निर्माता प्रकाश कुमार और अपनी दो साल की बेटी के साथ कार से राष्ट्रीय राजमार्ग 16 के रास्ते कोलकाता जा रही थीं.
#youtuber #Riyakumari #crimenews #jharkhandnews