Muzaffarpur 3 July : माननीय उप मुख्यमंत्री -सह- जिला प्रभारी मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा के कर कमलों के द्वारा स्थानीय लंगट सिंह महाविद्यालय Muzaffarpur के परीक्षा भवन में नवनियुक्त अधिकारियों/कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोवस्त कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में भू-सर्वेक्षण एवं भू-अभिलेख के अद्यतीकरण हेतु 416 अधिकारियों/कर्मियों को नियुक्त किया गया है। इसमें 356 अमीन, 25 लिपिक, 22 कानूनगो तथा 13 सहायक बन्दोवस्त पदाधिकारी को संविदा पर नियुक्त किया गया है।
Muzaffarpur में भू-सर्वेक्षण एवं अभिलेख अद्यतनीकरण में तेजी
समारोह को संबोधित करते हुए माननीय उप मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गांवों में जमीन विवाद के कारण ही लोगों के बीच अधिकांश लड़ाई-झगड़ा होता है। इसलिए आपसी विवाद को दूर करने, भू-सर्वेक्षण एवं भू-अभिलेख को अ़द्यतन करने की प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाने तथा अधिकारियों एवं कर्मियों के अभाव की समस्या को दूर करने हेतु पर्याप्त मात्रा में नियुक्ति की गई है। अब इन कर्मियों को प्रशिक्षित कर कार्य में तेजी लाया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने सभी नवनियुक्त कर्मियों के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए उनके कार्य एवं भूमिका को अति महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सभी नवनियुक्त कर्मियों को पूरी पारदर्शिता, जबावदेही एवं इमानदारी से भू-सर्वेक्षण के कार्यों में योगदान करने को कहा। उन्होंने कहा कि भू-सर्वेक्षण एवं भू-अभिलेख को अद्यतन करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। इसलिए आप सभी विभागीय दिशा निर्देश के अनुरूप क्षेत्र में अपने-अपने दायित्व का पूरी जबावदेही एवं इमानदारी से पूरा करें। इसके लिए सभी कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिये जायेंगे।
LS College में 125वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया https://t.co/vTMURSSF7q #Muzaffarpur #lscollege #goltoo @brabu_ac_in pic.twitter.com/sGcE98EJSv
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 3, 2024
वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार ने कहा कि यद्यपि थाना स्तर पर भूमि विवाद के मामले को सुलझाने हेतु अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के स्तर पर सुनवाई करते हुए मामले का निष्पादन किया जाता है। जिले में अब पर्याप्त मात्रा में कर्मियों की नियुक्ति हो गई है। फलतः भू-सर्वेक्षण एवं भू-अभिलेख के अद्यतन करने की प्रक्रिया में तेजी आएगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन विवाद के कारण होने वाले लड़ाई-झगड़े तथा विधि-व्यवस्था की समस्या में भी कमी आएगी।
उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए माननीय उप मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था श्री सुधीर कुमार सिन्हा सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थें।