Muzaffarpur 15 October : मुजफ्फरपुर में खेल विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में शुरू हुई Divisional School Sports Competition 2025-26 प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025-26 का उद्घाटन डीएम सुब्रत कुमार सेन और उप निदेशक राजेंद्र कुमार ने किया। पहले दिन छह जिलों के लगभग 1600 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
Divisional School Sports Competition 2025-26
खेल विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर द्वारा आयोजित प्रमंडल स्तरीय School Sports Competition 2025-26 का आज विधिवत उद्घाटन किया गया। जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं उप निदेशक शारीरिक शिक्षा सह जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में स्वागत संबोधन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप निदेशक शारीरिक शिक्षा सह जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार द्वारा किया गया। मंच संचालन की जिम्मेदारी शारीरिक शिक्षा शिक्षक करुणेश कुमार ने निभाई।

प्रतियोगिता के पहले दिन छः जिलों से लगभग 1600 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। खेले गए मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे:
वॉलीबॉल
- बालिका अंडर 14: मुजफ्फरपुर ने पश्चिमी चंपारण को 2-1 से हराया
- बालक अंडर 14: मुजफ्फरपुर ने पूर्वी चंपारण को 2-0 से पराजित किया
फुटबॉल
- बालक अंडर 14: पश्चिमी चंपारण ने मुजफ्फरपुर को हराया
- बालिका अंडर 14: पश्चिमी चंपारण ने मुजफ्फरपुर को पराजित किया
हैंडबॉल
- बालिका अंडर 14: पश्चिमी चंपारण ने मुजफ्फरपुर को 7-1 से हराया
- बालिका अंडर 17: पश्चिमी चंपारण ने मुजफ्फरपुर को 6-2 से मात दी
- बालिका अंडर 19: पूर्वी चंपारण ने मुजफ्फरपुर को 5-2 से हराया
Muzaffarpur School Sports Competition सफलतापूर्वक सम्पन्न https://t.co/a3u2nL0cbP#Muzaffarpur pic.twitter.com/5CejzkT1OR
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 11, 2025
टेबल टेनिस (बालक अंडर 14)
प्रथम: वत्सल दागा (मुजफ्फरपुर)
द्वितीय: आर्यन (मुजफ्फरपुर)
तृतीय: अब्दुल रजा गौसी एवं अमान अली (मुजफ्फरपुर)
टेबल टेनिस (बालिका अंडर 14)
प्रथम: आसना सावनी (मुजफ्फरपुर)
द्वितीय: तेजस्वी तेजश्री (मुजफ्फरपुर)
तृतीय: प्रियांशु कुमारी (सीतामढ़ी) एवं श्रेया कुमारी (मुजफ्फरपुर)
बैडमिंटन (बालिका अंडर 14)
प्रथम: संभावी शर्मा (मुजफ्फरपुर)
द्वितीय: आराध्या कौशिक (मुजफ्फरपुर)
तृतीय: नीलाक्छी ठाकुर (मुजफ्फरपुर)
खो-खो
- बालक अंडर 14: मुजफ्फरपुर ने सीतामढ़ी को 4-1 से पराजित किया
- बालिका अंडर 14: मुजफ्फरपुर ने पश्चिमी चंपारण को 6-2 से हराया
इस अवसर पर हॉकी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सुनील कुमार एवं धीरज कुमार, शारीरिक शिक्षा शिक्षक रामकुमार राय शर्मा, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, समरेश कुमार, अंकुश कुमार, लाल बाबू सिंह, राजीव कुमार, मिथिलेश शर्मा, मिथिलेश कुमार और भानु प्रिया उपस्थित रहे।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।