Muzaffarpur 11 March : RDS College के इतिहास विभाग के सहायक अतिथि प्राध्यापक डॉ ललित किशोर को कॉलेज का जन संपर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है.
RDS College डॉ ललित किशोर
कॉलेज की प्राचार्या प्रो अनीता सिंह ने इसकी अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि मीडिया के क्षेत्र में डॉ किशोर के लंबे अनुभव को देखते ये जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि डॉ किशोर की नियुक्ति से छात्र हित और शैक्षणिक जानकारियां सभी को उपलब्ध होगी.

मौके पर डॉ ललित किशोर ने कहा उनकी प्राथमिकता सूचना का केंद्रीयकरण है जिससे किसी छात्र को किसी जानकारी के लिए भटकना नही पड़े. विश्वविद्यालय और कॉलेज से संबंधित सभी सूचनाएं सिंगल विंडो सिस्टम से छात्रों को मुहैया करवाई जायेगी.
Bihar University अतिथि प्राध्यापकों का समन्वय समिति प्रारूप https://t.co/aqBfojFeOU #Muzaffarpur #biharuniversity
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 10, 2024
डॉ ललित किशोर की नियुक्ति पर बधाई देने वालो मे इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ कहकशां, डॉ नीलिमा झा, डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ एम एन रिजवी, डॉ अजमत अली, डॉ रामकुमार, डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ आलोक प्रताप सिंह, डॉ पयोली, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ सौरभ राज, डॉ राजीव कुमार, डॉ मीनू कुमारी, डॉ मनीष कुमार शर्मा, डॉ गणेश कुमार शर्मा, डॉ हसन रजा, डॉ नवीन कुमार,श्री पंकज भूषण, श्री रामनाथ सिंह,अशोक कुमार आदि शामिल रहे।