Kathmandu 15 November : पिछले 1 सप्ताह में तीसरा झटका और भारत के सीमावर्ती इलाकों में भूकंप आने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. मंगलवार को शाम 6:18 पर 6.2 तीव्रता की भूकंप एक बार फिर नेपाल को हिला डाला. अचम जिले के बाबाला के पास शाम 6:18 पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया.

World Population Hits 800 Crore आज 8 अरब हो गई दुनिया की आबादी: UN रिपोर्ट – GoltooNews https://t.co/nB0l8E3IQp #WorldPopulation
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 15, 2022
राष्ट्रीय भूकंप निगरानी अनुसंधान केंद्र नेपाल में भूकंप की जानकारी दी. किसी जानमाल के नुकसान का समाचार नहीं है. पिछले हफ्ते आए भूकंप में 6 लोगों की मौत हो गई थी .
#earthquake #nepal #news

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।