New Delhi 9 November : भूकंप से काँपी धरती, नेपाल में आए भूकंप का असर भारत में भी,अभी तक ६ लोगों के मरे जाने की आशंका है और कई लोग मलबे में फंसे हैं ,बचाव और रहत चल रहा है.पहाड़ी इलाका होने के कारन बचाव कार्य में परेशानी हो रही है
नेपाल में देर रात 2:12 पर आए भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है. 9 नवंबर को नेपाल के मणिपुर में देर रात 2:00 बजे 6.3 मेग्नीट्यूड का भूकंप आया जो 10 किलोमीटर धरती के अंदर बताया जा रहा है नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार.
इस भूकंप का असर भारत में भी देखा गया दिल्ली में भी लोग दहशत में बाहर चले आए. नेपाल में घर गिरने की का समाचार मिला है दोती जिले में नेपाल के.नेपाल में 3:15 बजे फिर से भूकंप के झटके दुबारा महसूस किये गए हैं

दिल्ली उत्तराखंड समेत ७ राज्यों में महसूस किये गए भूकंप.भारत में किसी नुकसान का कोई समाचार नहीं है. दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए उत्तराखंड में भी सुबह 6:27 पर पिथौरागढ़ में 4.3 निवृता की भूकंप आई यह भूकंप जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी.
भारत में आखिरी चंद्रग्रहण देखा गया, मुजफ्फरपुर, बिहार में भी चंद्रग्रहण Lunar Eclipse Pictures – GoltooNews https://t.co/iSpFWiFjB9 #lunareclipse2022 #lunareclipse #India #Bihar #Muzaffarpur #MOON
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 8, 2022
नेपाल में कई घर गिरे ज्यादा तेज भूकम आने की आशंका जताई गई है.
#Earthquake #earthquakenepal 3news

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।