Muzaffarpur 14 December : B.R.A. Bihar University , मुजफ्फरपुर की मेजबानी में आयोजित East Zone Inter-University Volleyball Championship का समापन Tirhut College of Physical Education में सफलतापूर्वक हुआ। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया, जबकि बीआरएबीयू की टीम ने सराहनीय खेल का प्रदर्शन किया।
B.R.A. Bihar University द्वारा East Zone Inter-University Volleyball Championship का सफल आयोजन
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में आयोजित East Zone Inter-University Volleyball प्रतियोगिता ने खेल भावना, प्रतिस्पर्धा और उत्कृष्ट आयोजन का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया। तिरहुत कॉलेज स्थित वॉलीबॉल कोर्ट पर खेले गए इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट में देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया।
KIIT University Clinches Title
East Zone Inter-University Volleyball Championship का खिताब दूसरी बार कीट यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर (ओडिशा) की टीम ने अपने नाम किया। प्रतियोगिता में एमजी काशी यूनिवर्सिटी की टीम उपविजेता रही, जबकि तीसरा स्थान ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की टीम को प्राप्त हुआ। मेजबान बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर की टीम चौथे स्थान पर रही।। मेजबान बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की टीम ने कड़े मुकाबलों में जुझारू प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया, जिसे खेलप्रेमियों ने खूब सराहा।



लीग चरण में कीट यूनिवर्सिटी की टीम ने तीन मैच जीतकर कुल 9 अंक अर्जित किए, वहीं एमजी काशी यूनिवर्सिटी ने दो मैच जीतकर 6 अंक हासिल किए। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की टीम ने एक मैच जीतकर 3 अंक प्राप्त किए।
पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि वॉलीबॉल में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का दमदार प्रदर्शन, चौथे स्थान के साथ मेजबानी की सराहना
तिरहुत कॉलेज के वॉलीबॉल कोर्ट पर खेले गए लीग मुकाबलों में कीट यूनिवर्सिटी ने एलएनएमयू, दरभंगा को 20-25, 25-17, 27-25, 25-21 व 15-11 से पराजित किया। एमजी काशी यूनिवर्सिटी ने बीआरएबीयू को 25-24, 27-29, 25-16 व 25-19 से हराया। काशी यूनिवर्सिटी ने एलएनएमयू को 25-21, 25-19, 22-25, 19-25 व 15-13 से मात दी। वहीं एलएनएमयू, दरभंगा ने बीआरएबीयू को 20-25, 25-22, 22-25, 25-17 व 15-9 से पराजित किया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झपहां स्थित सीआरपीएफ के डीआईजी राकेश कुमार एवं बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दिनेशचन्द्र राय ने प्रतियोगिता में शीर्ष चार स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। डीआईजी राकेश कुमार ने सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए विशेष रूप से कीट यूनिवर्सिटी और एमजी काशी यूनिवर्सिटी को लगातार विजेता एवं उपविजेता बनने पर बधाई दी।
Muzaffarpur Chess Association मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ की अहम आमसभा सम्पन्न, नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन https://t.co/gOaNkSMcxR #Chess #Muzaffarpur pic.twitter.com/fAUuz4b63H
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 14, 2025

विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सलाहकार डॉ. संजय सिन्हा ने आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। परिषद के सचिव सह आयोजन सचिव डॉ. अशोक साह ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी रविशंकर कुमार ने किया, जबकि तिरहुत फिजिकल कॉलेज प्रबंध समिति के संयुक्त सचिव मनीष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज के रजिस्ट्रार एस. शेखर, एमएसकेबी कॉलेज की प्राचार्या रेणु, नीतीश्वर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी करुणेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।