Muzaffarpur 30 January : Gandhi Jayanti आरडीएस कॉलेज स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में गांधी की पुण्यतिथि पर “गांधी के विचारों की प्रासंगिकता” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई।
21 वीं सदी में गांधी के विचार प्रासंगिक:-डॉ कहकशां
आरडीएस कॉलेज में Gandhi Jayanti
इस अवसर पर गांधी जी को याद करते हुए शिक्षक, छात्र एवं कर्मचारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आयोजित संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए विभागाध्यक्षा डॉ कहकशां ने कहा कि गांधी के विचारों ने दुनिया भर के लोगों को न सिर्फ प्रेरित किया बल्कि करुणा और शांति के दृष्टिकोण से भारत व दुनिया को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गांधी के विचार तत्कालीन समय में जितने प्रासंगिक थे, उससे कई गुना ज्यादा वर्तमान में प्रासंगिक हैं। गांधी का दर्शन हमारे जीवन में बहुत कुछ सीखने के लिए प्रेरित करता है।


मुख्य वक्ता डॉ एमएन रिजवी ने कहा कि गांधी ‘सर्वधर्म समभाव’ की भावना से प्रेरित थे जो कि आधुनिक युग में वैश्विक सद्भावना का वातावरण बनाए रखने और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के विचार को साकार करने के लिए बेहद जरूरी है। गांधी की सत्य की अवधारणा ने पूरे मानव जाति को प्रभावित किया है। उन्होंने अहिंसा को अपने हथियार के रूप में इस्तेमाल करके आजादी के महत्वपूर्ण आंदोलनों को सफल बनाया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एक व्यक्ति नहीं, बल्कि विचारधारा हैं। स्वतंत्रता आंदोलन को जन-जन तक का आंदोलन बनाने के लिए उन्होंने इसे ‘राम राज्य’ से जोड़ा। ‘राम राज्य’ की कल्पना ने ही लोक राज्य की अवधारणा को मजबूत किया। गांधी के मुंह से निकले अंतिम शब्द ‘हे राम’ ने भारतीय संस्कृति एवं भाईचारे को मजबूती दी। गांधी के राम अभय की अमोघ शक्ति हैं।
Muzaffarpur New DM : नए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन https://t.co/YZgKawoPgH #Muzaffarpur pic.twitter.com/jvYpHxwj8E
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 30, 2024
पार्ट वन द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा अन्नु ने कहा कि गांधी जी युवाओं को संदेश देते हैं कि हमें अपने जीवन का आधार ईमानदारी और सत्य निष्ठा पर केंद्रित रखना चाहिए। गांधी की लिखी पुस्तकें हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है।

मौके पर इतिहास विभागाध्यक्षा डॉ कहकशां, डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ एमएन रिजवी, डॉ अनुपम कुमार, डॉ अजमत अली, डॉ ललित किशोर, डॉ मनीष कुमार शर्मा समेत छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ अजमत अली एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ ललित किशोर ने किया।
#gandhi_jayanti