Muzaffarpur 19 October : भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित Gandhi Shastri Cricket में आज खेले गए मैच में इंडियन क्रिकेट अकादमी ने ईटीसी अकादमी को 71 रनो से हरा दिया.
Gandhi Shastri Cricket

आज गाँधी शास्त्री कप 2024 ka चौथा मैच etc स्पोर्ट्स क्लब और इंडियन क्रिकेट अकेडमी के बीच खेला गया जिसमे etc स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाजी का फैसला किया जिसमे इंडियन क्रिकेट अकेडमी ने 9 विकेट के नुकसान पर कप्तान रोहित सिंह राजपूत के एक बार फिर तेज तर्रार 29 बॉल पर 54,मोहित मनी 35बॉल पर 34,दिलसाद 29बॉल पर 27रनो की पारी अपनी टीम के लिए खेली जिसमे ETC स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से अंश ने 3,सीबू ने 2,साहिल ने 2,और नैंसी ने 2विकेट अपनी टीम के लिए झटके.
National Targetball Championship तमिलनाडु विजेता https://t.co/aWAFyLrRy1 #Muzaffarpur #targetball pic.twitter.com/tpmQ4BPIdt
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 19, 2024
जबाब मे खेलने उतरी etc स्पोर्ट्स क्लब ने 9विकेट के नुकसान पर 138रन ही बना पाई और 71रन से यह मैच हार गई जिसमे यस ने 35बॉल पर 39,प्रेम ने 14बॉल पर 19,सीबू ने 28बॉल पर 15रन अपनी टीम के लिए बनाये और गेंदबाजी मे इंडियन क्रिकेट अकेडमी के तरफ से हिमांशु के कसी हुई गेन्दबाजी शानदार 3विकेट और दिलशान के 2विकेट के कारण 71रनो की जीत मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l

हिमांशु के बेहतरीन खेल के कारण उसे मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया l