Headlines

GD Mother School Muzaffarpur के तीन छात्र राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित

GD Mother School Muzaffarpur के तीन छात्र राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित GD Mother School Muzaffarpur के तीन छात्र राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित
Advertisements

Muzaffarpur 2 October : देहरादून में 4 से 10 अक्टूबर तक होने वाली 50वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए GD Mother School Muzaffarpur के तीन छात्र—सृष्टि साह, सम्मान गुप्ता और आयुष कुमार सिंह—का बिहार टीम में चयन हुआ है। विद्यालय परिवार में खुशी की लहर।

GD Mother School Muzaffarpur के तीन खिलाड़ी

GD Mother School के निदेशक पंकज कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि विद्यालय के तीन छात्र 4 से 10 अक्टूबर तक देहरादून में आयोजित होने वाली 50वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इन छात्रों का चयन बिहार टीम के लिए किया गया है, जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है।

GD Mother School Muzaffarpur के तीन छात्र राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित

विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर कविता प्रसाद साह ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि चयनित तीन खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

  1. सृष्टि साह
    • पिता: दिलीप साह (व्यावसायिक)
    • माता: डॉ. संगीता साह (प्रोफेसर, श्याम नंदन सहाय कॉलेज)
  2. सम्मान गुप्ता
    • पिता: संजीव कुमार (व्यावसायिक)
    • माता: शिल्पी गुप्ता (गृहणी)
  3. आयुष कुमार सिंह
    • पिता: शिव शंकर कुमार (व्यवसायिक)
    • माता: निक्की सिंह (गृहणी)

तीनों छात्र कक्षा नवमीं के हैं और स्थानीय एफसीआई गोदाम गली के निवासी हैं। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि वापस आने पर तीनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

कोच रणप्रताप जयसवाल ने जानकारी दी कि 14 से 17 अगस्त तक गया में आयोजित राज्य स्तरीय सब-जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 12 सदस्यीय बिहार बालक एवं बालिका टीम का चयन किया गया। तीनों खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से टीम में जगह बनाई।

इस उपलब्धि पर GD Mother School की प्राचार्या एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष जताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *