Muzaffarpur 2 October : देहरादून में 4 से 10 अक्टूबर तक होने वाली 50वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए GD Mother School Muzaffarpur के तीन छात्र—सृष्टि साह, सम्मान गुप्ता और आयुष कुमार सिंह—का बिहार टीम में चयन हुआ है। विद्यालय परिवार में खुशी की लहर।
GD Mother School Muzaffarpur के तीन खिलाड़ी
GD Mother School के निदेशक पंकज कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि विद्यालय के तीन छात्र 4 से 10 अक्टूबर तक देहरादून में आयोजित होने वाली 50वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इन छात्रों का चयन बिहार टीम के लिए किया गया है, जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है।

विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर कविता प्रसाद साह ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि चयनित तीन खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
- सृष्टि साह
- पिता: दिलीप साह (व्यावसायिक)
- माता: डॉ. संगीता साह (प्रोफेसर, श्याम नंदन सहाय कॉलेज)
- सम्मान गुप्ता
- पिता: संजीव कुमार (व्यावसायिक)
- माता: शिल्पी गुप्ता (गृहणी)
- आयुष कुमार सिंह
- पिता: शिव शंकर कुमार (व्यवसायिक)
- माता: निक्की सिंह (गृहणी)
तीनों छात्र कक्षा नवमीं के हैं और स्थानीय एफसीआई गोदाम गली के निवासी हैं। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि वापस आने पर तीनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
East Zone Inter University Volleyball 2025 की मेजबानी बिहार विश्वविद्यालय को, तिरहुत काॅलेज आफ फिजिकल एजुकेशन में https://t.co/MHvGVlGn5C #Eastzonevolleyball @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/H9k5PswD2V
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 30, 2025
कोच रणप्रताप जयसवाल ने जानकारी दी कि 14 से 17 अगस्त तक गया में आयोजित राज्य स्तरीय सब-जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 12 सदस्यीय बिहार बालक एवं बालिका टीम का चयन किया गया। तीनों खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से टीम में जगह बनाई।
इस उपलब्धि पर GD Mother School की प्राचार्या एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष जताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।