Patna 11 January :
बिहार के दो महत्वपूर्ण हवाई अड्डों की परेशानी कोहरे में बढ़ जाती है बिहार के पटना और दरभंगा हवाई अड्डा कोहरे के कारण विमानों की लैंडिंग नहीं हो पाती है ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है. कड़ाके की ठंड में पूरे बिहार में घना कोहरा छाया है, जिस कारण विमानों और ट्रेनों को के परिचालन में देरी हो रही है. पटना हवाई अड्डे पर दो विमानों को मंगलवार को रद्द करना पड़ा.

एक स्पाइसजेट फ्लाइट पटना एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाने के बाद कोलकाता डाइवर्ट हो गई. बेंगलुरु से पटना आने वाली स्पाइसजेट की SG-768 पटना पहुंचने के बाद दृश्यता 1000 मीटर से कम होने के कारण पटना हवाई अड्डे पर लैंड करने की इजाजत मिलने के इंतजार में 12 चक्कर लगा देने के बाद कोलकाता रवाना हो गई. बेंगलुरु पटना स्पाइसजेट की उड़ान में 175 यात्री सवार थे जिसने कोलकाता डायवर्ट कर ले जाना पड़ा. SG-768 Flight 3 घंटे 40 मिनट की देरी से पटना हवाई अड्डे पर रात 9:30 पर पहुंचने के बाद लैंड नहीं कर पाई. एयरपोर्ट ट्रेफिक कंट्रोल से लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने के बाद और 12 चक्कर लगाने के बाद विमान को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया. सभी यात्रियों को कलकत्ता ले जाया गया. यात्रियों को इसकी जानकारी मिलने पर विमान कर्मचारियों के साथ बहस भी हुई. दो दिन पहले भी एक विमान को कोलकाता डायवर्ट किया गया था जब रनवे पर दृश्यता 700 मीटर से भी कम हो गई थी. 4 चक्कर लगाने के बाद उसे भी कोलकाता रवाना कर दिया गया.

दूसरी तरफ दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं है और कोहरे में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है लैंडिंग के समय. स्पाइसजेट की एक फ्लाइट SG495 डायवर्ट होकर पटना पहुंची यह फ्लाइट भी बेंगलुरु से दरभंगा के लिए आने वाली थी जिसे डाइवर्ट कर 160 विमान यात्रियों को डाइवर्ट कर पटना में उतारा गया. विमान के यात्रियों को बाद में बस से दरभंगा भेजा गया.
एक और अजीबोगरीब घटना गो एयर एयरलाइंस के द्वारा बेंगलुरु एयरपोर्ट पर दिल्ली के लिए फ्लाइट यात्रियों को छोड़कर टेक ऑफ कर गई है. 4 बसों में यात्रियों को सवार कर रनवे से विमान तक लाया जा रहा था, जिसमें से 2 बस के यात्रियों को विमान में चढ़ा दिया गया था. दो बस के यात्री अभी रनवे पर आ ही रहे थे इसी बीच विमान ने 50 से भी ज्यादा यात्रियों को रनवे पर ही छोड़ दिया और दिल्ली रवाना हो गई. इन यात्रियों को 4 घंटे बाद दिल्ली के लिए रवाना किया गया. 2:00 बजे दिन के बाद इन सभी यात्रियों को उनके सामान दिए गए. हंगामे के बाद इन यात्रियों को एक अतिरिक्त टिकट पूरे 1 साल में फ्री तथा उस यात्रा के किराए के वापसी का ऑफर भी दिया गया. विमान के यात्री पूरे गुस्से में थे.

विमान परिचालन में आ रही परेशानियों को देखते हुए डीजीसीए ने जांच के आदेश दे दिए हैं. विमान परिचालन के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा होगा जब यात्रियों को ही छोड़कर विमान टेक ऑफ कर गई. विमान परिचालन की स्थिति ऑटो रिक्शा और बस चलाने वालों से भी बुरी स्थिति हो गई है. आए दिन विमान यात्रियों के कई तरह के किस्से सुनने को मिल रहे हैं. कुछ दिनों पहले एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब किया. हांगकांग से आ रहे यात्री आपस में मारपीट पर उतर गए. दिल्ली से पटना आ रही विमान में 3 यात्रियों ने नशे में विमान परिचारिका उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया.
जम्मू कश्मीर के माछिल में 3 जवान शहीदhttps://t.co/VWnf2yN23o
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 11, 2023
विमान का परिचालन गाइडलाइन के अनुरूप होता है जिसे पालन करना ही चाहिए. विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ ही सबसे अहम हिस्सा होता है जिसे बड़े सावधानी से कराया जाता है. मौसम के कारण लैंडिंग में सबसे ज्यादा परेशानी होती है और खतरा होता है. यदि विमान डायवर्ट होकर कहीं चला जाता है खराब मौसम के कारण तो यात्रियों को थोड़ा धीरज रखना चाहिए साथ ही डीजीसीए को भी परिचालन के विमानन कंपनियों पर लगाम लगाने की जरूरत है.
#patnaairport #bengaluruairport #darbhangaairport

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।