Patna 3November : Gopalganj Mokama Byelections Pictures मतदाताओं में गजब का उत्साह दिख रहा, वोटिंग जारी
मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव अपडेट , 1 बजे तक एवरेज 31.90% मतदान हुआ , मोकामा में 34.26% हुआ मतदान, गोपालगंज में 29.90% मतदान हुआ है.


विश्वविद्यालय शिक्षकों की बहाली में पारदर्शिता की गारंटी करे सरकार, होने वाले इंटरव्यू को तत्काल स्थगित करे-भाकपा- माले – GoltooNews https://t.co/Ge0thvomiJ
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 3, 2022
मतदान केन्द्र संख्या 51,52,53,54,55,56का निरीक्षण जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया.
इसी क्रम में ख्वाजेपुर रास्ते मे सुनसान जगह पर तीन संदिग्ध लोगों को कार सहित पकड़ कर थाने भेजा गया.
ईसानगर बूथ संख्या 282 में झड़प की शिकायत मिली है. दो गुटों के बीच झड़प की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का कहना है मोकामा में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव चल रहा है. कुछ शिकायतें मिली थी सबका निवारण कराया गया है. सभी ईवीएम सही से काम कर रहे हैं और कहीं से कोई शिकायत नहीं मिला है अभी तक. बाहुबलियों के चुनावी मैदान में होने से मोकामा उपचुनाव को लेकर प्रशासन की पैनी नजर है.


मुजफ्फरपुर कोर्ट में सनसनीखेज मामला वकील पहुंचे पिस्टल लेकर जज के पास https://t.co/rEd6OVF6nK
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 3, 2022
गौरतलब है की अनंत सिंह की सजा के कारण जुलाई में उन्हें बिहार विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. वह मोकामा से विधायक थे, इस सीट पर उन्होंने फरवरी 2005 से कब्जा कर रखा है. लेकिन चुनाव आयोग ने 3 नवंबर को मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं और अनंत सिंह की वापसी हो सकती है.

#Biharbyelection #biharupchunav #mokama #anantsingh