मुजफ्फरपुर में आज रात से अगले 72 घंटे तीन मुख्य सड़क बंद रहेंगे,जानिए कौन सा इलाका है ? उलटी गंगा बहने की आशंका!

Advertisements

कल्वर्ट का निर्माण : कल्याणी जो मुख्य मार्केट है हरिसभा और मोती झील रोड सड़क अगले 72 घंटों के लिए आज रात से बंद हो जाएगा.

Muzaffarpur 31 May : मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी को लेकर बेतरतीब निर्माण तो हो ही रहे हैं और पूरे शहर में लक्ष्मी चौक से लेकर कन्हौली, मोतीझील,कल्याणी, हरी सभा, सरैयागंज सभी जगहों पर एक साथ निर्माण कार्य हो रहे हैं.


कल्याणी जो मुख्य मार्केट है हरिसभा और मोती झील रोड सड़क अगले 72 घंटों के लिए आज रात से बंद हो जाएगा. वैकल्पिक व्यवस्था जवाहरलाल रोड से होकर होगी. मोतीझील कल्याणी चौक के बीच जवाहरलाल रोड के मुख्य नाला को जोड़ते हुए कल्वर्ट का निर्माण होगा.जलजमाव से मुक्ति के लिए कल्वर्ट का निर्माण होगा.


गौरतलब है कि कलमबाग चौक पर कल्वर्ट निर्माण के लिए 15 दिनों के लिए रास्ता बंद किया गया था. जिसको अब 45 दिन से ज्यादा हो गए हैं, पर अभी भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है और लोग जबरदस्ती उस रास्ते का उपयोग कर रहे हैं आने जाने के लिए अभी खुला नहीं है पर लोग चार चक्के दो चक्के उधर से निकालने को विवश हो रहे हैं क्योंकि ढलाई हो गई है पर कार्य पूर्णतया संपन्न नहीं हो पाया है. अब कल्याणी चौक पर इस तरह के निर्माण होने से क्या होगा यह तो भविष्य बताएगा पर वे शहर के लोग परेशान जरूर होंगे.

Kalmabagh Road कलमबाग चौक पर कल्वर्ट निर्माण के लिए 15 दिनों के लिए रास्ता बंद किया गया था


बरसात की फुहार से जब पानी लग जाता है शहर में तो बरसात में क्या होगा. इस बार बरसात में शहर में पानी गंडक नदी से आएगा ऐसा प्रतीत हो रहा है जिस तरह के बेतरतीब निर्माण नालों का हो रहा है, उससे शहर में पानी प्रवेश करेगा न कि शहर से पानी निकलेगा. लगभग 2 महीने से मुजफ्फरपुर की हालत चरमराई हुई है. ट्रैफिक की कोई व्यवस्था नहीं है. सड़कों नालों के निर्माण को लेकर लोगों को आने-जाने की परेशानी होती है और जाम से जान से रूबरू होना पड़ता है. अगले 3 दिनों में अब कल्याणी रोड हरी सभा चौक जाम मिलेगी इसकी आशंका रहेगी.


नगर आयुक्त ने जैसा बताया है कि पहले से बनाए गए स्ट्रक्चर से कल्वर्ट का निर्माण होगा तो जल्दी कार्य पूरा होने की उम्मीद भी रहेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top