मुजफ्फरपुर पुलिस ने जानकारी दी है कि एक बाइक को अपराधियों ने बैंक के पास थोड़ी दूर पर छोड़ दिया था. दूसरी बाइक को चक्कर मैदान के आसपास छोड़ा था फिर हो तो ऑटो या रिक्शा से निकल गए थे.
Muzaffarpur 22 September : आईसीआईसी बैंक गोबरसही मुजफ्फरपुर में हुए 14 लाख लूट कांड मामले में मुजफ्फरपुर पुलिस ने कुछ खुलासे किए हैं. भागलपुर जेल में बंद का काँटी का बिट्टू ठाकुर गिरोह के तीन लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इन तीनों में से एक को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.

मुजफ्फरपुर में बाइक सवार डेवलपमेंट ऑफिसर की ट्रक दुर्घटना में मौत – GoltooNews https://t.co/mQsTCjzvX9 #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 22, 2022
मुजफ्फरपुर पुलिस ने जानकारी दी है कि एक बाइक को अपराधियों ने बैंक के पास थोड़ी दूर पर छोड़ दिया था. दूसरी बाइक को चक्कर मैदान के आसपास छोड़ा था फिर हो तो ऑटो या रिक्शा से निकल गए थे. दोनों बाइक लावारिस हालत में इन जगहों से बरामद हुई है. उसमें से एक बाइक को 10 साल में 5 बार बेचा गया है. 5 खरीदारों में से एक खरीदार को पुलिस ने उठाया. उसके बाद जानकारी बाहर आई. लूट कांड की जांच अभी चल ही रही है छानबीन जारी है अभी बहुत सारे खुलासे होने बाकी हैं.
#bankloot #Muzaffarpurbankloot ##Muzaffarpurpolice