Headlines

Indraprasth International School शतरंज चैम्पियनशिप 2024 सफलतापूर्वक संपन्न

Indraprasth International School
Advertisements

Muzaffarpur 12 May : Indraprasth International School शतरंज चैम्पियनशिप 2024 सफलतापूर्वक संपन्न.

अंडर-19 ओपेन वर्ग मे अमृत रौनक बालिका वर्ग मे आदया और अंडर-07 ओपेन वर्ग मे पार्थ कुमार बालिका वर्ग मे दिशा रानी चैंपियन।

Indraprasth International School Chess

आज दिनांक 12 मई, 2024 को स्थानीय मिठनपूरा स्थित “इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल” के सभागार में मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में “इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल”
जिला अंतर-07 एवं अंतर-19 (ओपेन और बालिका वर्ग) शतरंज चैम्पियनशिप 2024 सफलतापूर्वक संपन्न।

Indraprasth International School
Indraprasth International School Chess

अंडर-19 ओपेन वर्ग मे अमृत रौनक बालिका वर्ग मे आदया और अंडर-07 ओपेन वर्ग मे पार्थ कुमार बालिका वर्ग मे दिशा रानी चैंपियन। ऊक्त आयोजन के पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर गौरव वर्मा के साथ विशिष्ट अतिथि, संस्थान के निदेशक प्रमुख, सुमन कुमार, संस्थान के प्राचार्य, सुरथ कुमार दुबे, संघ के अध्यक्ष, डाक्टर विमोहन कुमार, डॉक्टर अजय कुमार, जीबू कुमार झा, प्राचार्य, राजकीय इंटर स्कूल ने बारी- बारी से सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्राॅफी, मेडल, प्रमाणपत्र और टीम जर्सी देकर सम्मानित किया। उक्त पारितोषिक वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने सभी विजेता प्रतिभागियों को आगामी राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप मे भी बेहतर प्रदर्शन करने के प्रेरित किए।

Indraprasth International School
Indraprasth International School Chess


वहीं अन्य महत्वपूर्ण उपस्थिति मे खेल अनुदेशक, अब्दुल रहमान, संजय कुमार श्रीवास्तव, अंकुश कुमार, सिद्धार्थ राणा, विजय कुमार के साथ संघ के अन्य सदस्य रहे। यह प्रतियोगिता अंतर 07 और 19 ओपेन और बालिका आयु वर्ग मे 2 दिनों तक खेला जाएगा साथ ऊक्त प्रतियोगिता मे कुल 97 प्रतिभागी भाग ले रहे है। मंच संचालन जिला शतरंज संघ के सचिव राजीव रंजन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सुरथ कुमार दूबे ने किया।


मुख्य निर्णायक आभास कुमार के अनुसार:-
*बालिका वर्ग (अंडर-19) में 5 चक्रों के समाप्ति के बाद मुख्य परिणाम इस प्रकार है।:
(1) आध्या 5 (11) अंक प्रथम स्थान,
(2) चेतना गोयनका 4 (10) अंक द्वितीय स्थान,
(3) कृति 4 (8) अंक तृतीय स्थान,
(4) नव्या गोयनका 4 (6.5) अंक चतुर्थ स्थान,
(5) सोनाक्षी सिंह 4 (6) अंक पंचम स्थान,
(6) वंदना प्रेयसी 3 (9) अंक षष्ठम स्थान,
(7) अदया परासर 3 (9) अंक सप्तम स्थान,
(8) वृति वैभव 3 (8) अंक अष्टम स्थान,
(9) मैत्री राय 3 (8) अंक नवम स्थान,
(10) प्राची झा 3 (9) अंक दशम स्थान,

*बालक वर्ग (अंडर-19) में 7 चक्रों के समाप्ति के बाद मुख्य परिणाम इस प्रकार है:
(1) अमृत रौनक 6.5 (26) अंक प्रथम स्थान,
(2) देवराज 6.5 (22) अंक द्वितीय स्थान,
(3) तेजस शांडिल्य 5.5 (24) अंक तृतीय स्थान,
(4) वैभव मिश्रा 5.5 (23) अंक चतुर्थ स्थान,
(5) प्रनीत सिन्हा 5.5 (21) अंक पंचम स्थान,
(6) यथार्थ नथानी 5 (24.5) अंक षष्ठम स्थान,
(7) नैतिक मिश्रा 5 (23.5) अंक सप्तम स्थान,
(8) अयाल अफजल 5 (21.5) अंक अष्टम स्थान,
(9) अगस्त्य झा 5 (21) अंक नवम स्थान,
(10) युवान रमन 5 (20) अंक दशम स्थान,

*बालिका वर्ग (अंडर-07) में 3 चक्रों के समाप्ति के बाद मुख्य परिणाम :
(1) दिशा रानी 3 अंक प्रथम स्थान,
(2) अदानुशाद 2 अंक द्वितीय स्थान,
(3) अस्तालफा फातमा 1 अंक तृतीय स्थान,
(4) अराध्या मिश्रा 1 अंक चतुर्थ स्थान,

*ओपेन वर्ग (अंडर-07) में 3 चक्रों के समाप्ति के बाद मुख्य परिणाम :
(1) पार्थ कुमार 2.5 अंक प्रथम स्थान,
(2) विवान वर्मा 2.5 अंक द्वितीय स्थान,
(3) युवराज सिंह राजपूत 2 अंक तृतीय स्थान,
(4) रिषि कुमार 2 अंक चतुर्थ स्थान,
(5) सात्विक शांडिल्य 1 अंक ने पंचम स्थान प्राप्त किए।
उक्त बात की जानकरी सचिव, राजीव कु0 रंजन के द्वारा किया गया। उक्त आयोजन के विजेता प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप मे अंडर-07 & 19 आयु वर्ग मे मुजफ्फरपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे साथ ही विजेता प्रतिभागियों को ट्राॅफी, मेडल, प्रमाणपत्र के साथ राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप मे भाग लेने के लिए टीम खर्च और टीम जर्सी प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *