Muzaffarpur 11 October : अन्तर कॉलेज चैस प्रतियोगिता में तिरहुत कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन और एमडीडीएम कॉलेज चैंपियन. मंगलवार 11 अक्टूबर को बी आर ए बी यू अंतर्गत अंतर महाविद्यालय शतरंज पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता का समापन हुआ, पुरस्कार वितरण समारोह में राम दयालु सिंह महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अमिता शर्मा , तिरहुत शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील कुमार , एवं परीक्षा नियंत्रक राजीव कुमार,राम दयालु सिंह महाविद्यालय के निदेशक शारीरिक शिक्षा डॉक्टर रवि शंकर कुमार ने पारितोषिक वितरण का संचालन किया, कार्यक्रम में महाविद्यालय के टीम प्रभारी एवं शिक्षक मौजूद रहे, आर्बिटर के तौर पर राघवेंद्र कुमार मनीष कुमार एवं विजेंद्र कुमार रहे।
आज के परिणाम इस प्रकार है
चौथे और पांचवें राउंड के बाद
पुरुष वर्ग में विजेता तिरहुत शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय और उपविजेता राम दयालु सिंह महाविद्यालय बना
महिला वर्ग में महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय विजेता और राम दयालु सिंह महाविद्यालय उपविजेता रहे
पूर्वी क्षेत्र शतरंज प्रतियोगिता के लिए बिहार विश्वविद्यालय अंतर्गत शतरंज चयन प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें बालक वर्ग में कुल 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनके बीच 4 चक्रों की बाजी चली गई जिसके पश्चात टॉप 06 प्रतिभागियों की सूची नाम इस प्रकार हैं.
Bihar State Sr. Chess Competition in Muzaffarpur From 13 October – GoltooNews https://t.co/oNC5V8Zo3K #chess #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 10, 2022
1=आशुतोष भारद्वाज 4 अंक, 2=पवन सिंह 3.5 अंक, 3=ऋषि राज भारद्वाज 2.5 ,4=अभय कुमार रजक 2.5 अंक ,5पुष्पेंद्र कुमार 2.5 अंक ,और6 अर्पित कुमार 2.5 अंक
महिला वर्ग में कुल 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनके बीच 4 चक्रों की बाजी खेली गई जिसके पश्चात=टॉप 6 प्रतिभागियों का सूची इस प्रकार है , जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं.
1=अनुष्का 4 अंक ,2= नैंसी 3 अंक ,3=राखी 3 अंक, 4=राजनंदिनी 3 अंक ,5अनुष्का 2 अंक ,6=रोशनी दो अंक ….
Inter College Chess Tournament in R.D.S. College Muzaffarpur – GoltooNews https://t.co/4iGHk2vSkB #Muzaffarpur #Chess pic.twitter.com/szM1sLp5B2
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 10, 2022
दोनों ही वर्गों के चयनित यह सभी प्रतिभागी संभवत अगले माह होने वाले पूर्वी क्षेत्र शतरंज प्रतियोगिता में बी आर ए बी यू का प्रतिनिधित्व करेंगे।
राम दयालु सिंह महाविद्यालय की टीम पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में उप विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
#intercollegchess #chess #interuniversitychess #Muzaffarpur