Muzaffarpur 26 September : मुजफ्फरपुर के सेंट ज़ेवियर स्कूल में 25-26 सितम्बर 2025 को दो दिवसीय Inter School Swimming Championship आयोजित हुई। समायरा रमण (कक्षा 5) ने 4 स्वर्ण पदक व बेस्ट स्विमर अंडर-12 गर्ल्स ट्रॉफी जीती, जबकि 6 वर्षीय सिताभ्रा रमण ने 3 स्वर्ण पदक अपने नाम किए। सत्यंम कुमार ने 3 रजत पदक जीते और नॉर्थ पॉइंट स्कूल ने कुल 11 पदक हासिल किए।
Inter School Swimming Championship Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर के गौशाला रोड स्थित सेंट ज़ेवियर सीनियर/जूनियर स्कूल में 25 और 26 सितम्बर 2025 को इंटर स्कूल स्विमिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
तीन केटेगरी में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 15 विद्यालयों ने भाग लिया.



गर्ल्स अंडर-12 कैटेगरी में नार्थ पॉइंट चिल्ड्रन स्कूल की समायरा रमण (कक्षा 5) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण पदक जीते और बेस्ट स्विमर अंडर-12 गर्ल्स ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, महज़ 6 वर्ष की सिताभ्रा रमण (कक्षा प्रेप) ने भी शानदार प्रदर्शन कर 3 स्वर्ण पदक हासिल किए और सबका ध्यान आकर्षित किया।
East Zone Jr Athletics Champioship मुजफ्फरपुर के एथलीट्स का जलवा https://t.co/BNRuEAio7z #Muzaffarpur #athletics pic.twitter.com/LyugOWYWds
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 25, 2025
लड़कों की कैटेगरी में सत्यंम कुमार (कक्षा 10) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 रजत पदक जीते। वहीं, नॉर्थ पॉइंट स्कूल के खिलाड़ियों ने कुल 11 पदक जीतकर प्रतियोगिता में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।
यह चैंपियनशिप न सिर्फ तैराकी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर बनी बल्कि बच्चों में खेल भावना, आत्मविश्वास और अनुशासन को भी बढ़ावा दिया।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।