Headlines

International Karate Championship Nepal के लिए 10 सदस्यीय भारतीय टीम रवाना

International Karate Championship Nepal
Advertisements

Muzaffarpur 15 May : International Karate Championship Nepal के लिए 10 सदस्यीय भारतीय टीम रवाना।

International Karate Championship Nepal

अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप, नेपाल के लिए 10 सदस्यीय भारतीय टीम रवाना।

International Karate Championship Nepal
International Karate Championship Nepal

नेपाल के दशरथ स्टेडियम, काठमांडू में 16 से 21 मई 2024 तक आयोजित होने वाली 10 वीं माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप- 2024 के लिए 10 सदस्यीय भारतीय टीम आज काठमांडू के लिए रवाना हुई।

कुमारी अनन्या, ईशिका मेहता, शिवानी, परिधि प्रिया, तन्मय श्रीवास्तव, आदित्य राज ठाकुर, सन्नी श्रीवास्तव, निरज कुमार व नितेश कुमार इन सभी खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम के बतौर मुख्य कोच शिहान राहुल श्रीवास्तव व टीम मैनेजर सेंशाई नितेश कुमार गए है।

भारतीय टीम में चयनित सभी खिलाड़ियों को रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स की ओर से इंडिया का जर्सी दिया गया। व इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन के उपाध्यक्ष सेंडाई सुनील कुमार, सचिव सेंडाई शिल्पी सोनम, संयुक्त सचिव सेंडाई आशिफ अनवर, कोच सेंडाई सूरज पंडित, सदस्य सेंशाई उपासना आनंद, सूबेदार चंद्र प्रकाश, प्रियंका सिंह, ओमप्रकाश मेहता व प्रद्युमन झा के द्वारा सभी खिलाड़ियों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर विदा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *