Muzaffarpur 15 May : International Karate Championship Nepal के लिए 10 सदस्यीय भारतीय टीम रवाना।
International Karate Championship Nepal
अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप, नेपाल के लिए 10 सदस्यीय भारतीय टीम रवाना।

नेपाल के दशरथ स्टेडियम, काठमांडू में 16 से 21 मई 2024 तक आयोजित होने वाली 10 वीं माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप- 2024 के लिए 10 सदस्यीय भारतीय टीम आज काठमांडू के लिए रवाना हुई।
कुमारी अनन्या, ईशिका मेहता, शिवानी, परिधि प्रिया, तन्मय श्रीवास्तव, आदित्य राज ठाकुर, सन्नी श्रीवास्तव, निरज कुमार व नितेश कुमार इन सभी खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम के बतौर मुख्य कोच शिहान राहुल श्रीवास्तव व टीम मैनेजर सेंशाई नितेश कुमार गए है।
Indraprasth International School शतरंज चैम्पियनशिप 2024 शूरू https://t.co/O3MOgX4WQS #Muzaffarpur #Chess pic.twitter.com/Rd4WTCgIPp
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 11, 2024
भारतीय टीम में चयनित सभी खिलाड़ियों को रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स की ओर से इंडिया का जर्सी दिया गया। व इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन के उपाध्यक्ष सेंडाई सुनील कुमार, सचिव सेंडाई शिल्पी सोनम, संयुक्त सचिव सेंडाई आशिफ अनवर, कोच सेंडाई सूरज पंडित, सदस्य सेंशाई उपासना आनंद, सूबेदार चंद्र प्रकाश, प्रियंका सिंह, ओमप्रकाश मेहता व प्रद्युमन झा के द्वारा सभी खिलाड़ियों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर विदा किया गया।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।