International Womens Day पर एकदिवसीय गर्ल्स क्रिकेट मैच, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा

Advertisements

Muzaffarpur 7 March : भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में बिहार 11 बनाम मुजफ्फरपुर 11 एकदिवसीय गर्ल्स क्रिकेट मैच दिनांक 8मार्च (शुक्रवार) को “International Womens Day” के अवसर पर सुबह 9 बजे से NICA टर्फ मैदान,कपरपुरा में “बिहार महिला क्रिकेट टीम” बनाम “मुजफ्फरपुर महिला क्रिकेट टीम” का मैच होगा। यह जानकारी जिला भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक उत्पल रंजन ने दी।

International Womens Day एकदिवसीय गर्ल्स क्रिकेट मैच

International Womens Day एकदिवसीय गर्ल्स क्रिकेट मैच NICA 1st Match Image
International Womens Day एकदिवसीय गर्ल्स क्रिकेट मैच NICA 1st Match Image


इस मैच के दौरान जिला के वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

International Womens Day
International Womens Day एकदिवसीय गर्ल्स क्रिकेट मैच

🏆मैच के पुरस्कार :-
विजेता कप
उपविजेता कप
प्लेयर ऑफ द मैच
बेस्ट बैटर
बेस्ट बाॅलर
बेस्ट फीलडर


आपको बता दें इस NICAक्रिकेट ग्राउंड के उद्घाटन के अवसर पर भी महिला क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ था. NICA टर्फ मैदान,कपरपुरा चुनिंदा नैदानों में से है जहाँ टर्फ विकेट पर क्रिकेट खेला जाता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top