Muzaffarpur 7 March : भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में बिहार 11 बनाम मुजफ्फरपुर 11 एकदिवसीय गर्ल्स क्रिकेट मैच दिनांक 8मार्च (शुक्रवार) को “International Womens Day” के अवसर पर सुबह 9 बजे से NICA टर्फ मैदान,कपरपुरा में “बिहार महिला क्रिकेट टीम” बनाम “मुजफ्फरपुर महिला क्रिकेट टीम” का मैच होगा। यह जानकारी जिला भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक उत्पल रंजन ने दी।
International Womens Day एकदिवसीय गर्ल्स क्रिकेट मैच

इस मैच के दौरान जिला के वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

🏆मैच के पुरस्कार :-
विजेता कप
उपविजेता कप
प्लेयर ऑफ द मैच
बेस्ट बैटर
बेस्ट बाॅलर
बेस्ट फीलडर
Cricketer Yusuf Pathan ने तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय https://t.co/r1Wg4w6mR1 #yusufpatha #Muzaffarpur #cricketacademyofpathan
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 1, 2024
आपको बता दें इस NICAक्रिकेट ग्राउंड के उद्घाटन के अवसर पर भी महिला क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ था. NICA टर्फ मैदान,कपरपुरा चुनिंदा नैदानों में से है जहाँ टर्फ विकेट पर क्रिकेट खेला जाता है.